logo

10 माह से अधिक समय से लंबित पड़ी सीएम हेल्पलाइन में शिकायतें जनपद पंचायत सीईओ श्री राजेंद्र त्रिपाठी कुंभकरण निद्रा में लीन

मध्यप्रदेश/उमरिया जनपद पंचायत मानपुर के ग्राम पंचायत बचहा में 10 माह से अधिक समय से लगभग 50 से अधिक ग्राम पंचायत बचहा कि सीएम हेल्पलाइन में लंबित शिकायत पड़ी है जिसका निराकरण आज दिनांक तक नहीं हुआ है
कहने को तो है कि हर माह कलेक्टर महोदय द्वारा सीएम हेल्पलाइन की विवेचना की जाती है ग्रेडिंग भी देखी जाती है लेकिन जब दस माह से अधिक समय से एक ही पंचायत की 50 शिकायते लंबित है तो ग्रेडिंग कैसे इनकी बनी हुई है यह सोचने का विषय है

St/sc एक्ट व बलात्कार जैसे था झूठी धारा में फंसने की धमकी
ग्राम पंचायत बचाया में शिकायत ना कटवाने पर जनता पंचायत सीईओ श्री राजेंद्र त्रिपाठी उप यंत्री श्री अमृतलाल गुप्ता सचिन श्री चंद्रकांत तिवारी सरपंच पति श्री रामकृपाल साहू जेसीबी मालिक ब्रजेश जायसवाल द्वारा शिकायत करता को हरिजन आदिवासी एक्ट किसी लड़की से बलात्काकर जैसे लंबी धाराओं में फंसने की धमकी दी जा रही है इनका कहना है कि यदि शिकायत नहीं कटाओ गे तो हम लोग बहुत बड़े आदमी है व बहुत पहुंच वाले है हम लोग तुमरे ऊपर झुढा आरोप लगवा देगे तुम्हारा पूरा कैरियर खराब हो जाएगा तुम्हारी कहीं नौकरी नहीं लगेगी यदि तुम अपने आप को बचाना चाहते हो तो हमारे फर्जी वह नियम विरुद्ध कार्यों की किए गए सीएम हेल्पलाइन को कटवा दो

इंजीनियर द्वारा खड़े होकर मनरेगा के कार्य को जेसीबी से कराया गया
शासकीय हाई स्कूल बचहा ग्राउंड सतलीकरण में मनरेगा के कार्य को श्री अमृतलाल गुप्ता उप यंत्री के द्वारा दिनांक को मौका स्थल में खड़े होकर श्री बृजेश पिता गणेश दत्त जायसवाल ग्राम बचहा की जेसीबी द्वारा ग्राउंड संतुलित कारण पर जेसीबी से कार्य कराया गया है जिसका भुगतान बाद पर मनरेगा से किया जाएगा कपूर में भी जेसीबी से कार्य का मनरेगा से भुगतान किया गया है

तुम भी खाओ हमें भी खिलाओ
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार श्री राजेंद्र त्रिपाठी जी का रिटायरमेंट मार्च महीने में है उनका कहना है कि समस्त कर नियम विरुद्ध विशेष मशीन लो क्वालिटी का मटेरियल उपयोग करो और हमारा कमीशन समय-समय पर देते रहो जो भी सीएम हेल्पलाइन होंगे उसे हम देख लेंगे तुम्हें टेंशन लेने की जरूरत नहीं है ना ही तुम्हारे ऊपर कोई कार्रवाई होगी

जांच होने के बाद भी आज दिनांक तक नहीं हुई कोई कार्रवाई
आवास समन्वय अधिकारी श्री परिहार जी द्वारा ग्राम पंचायत बचहा में दिनांक 14 मई 2025 को आवास की जांच की गई जिसमें पाया गया कि अपात्र हितग्राहियों को तथ्यों को छुपाते हुए प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना का लाभ दिया गया है 2 वर्ष पूर्व पोर्टल पर आवास को कंप्लीट कर दिया गया है लेकिन मौके उसे स्थल पर आज दिनांक तक आवास पूर्ण नहीं हुए हैं व रही माया भाई चौधरी द्वारा बताया गया कि रोजगार सहायक संजय जयसवाल द्वारा आवास पेंशन करने के नाम पर ₹5000 की रिश्वत ली गई थी जिसका मौका पंचनामा भी बनाया गया लेकिन दोषियों के विरुद्ध आज दिनांक तक कोई कार्रवाई नहीं की गई यह जांच कागजों में ही रह गई

इनका कहना है -
1. शिकायत की गई है, जांच नहीं होगी तो माननीय न्यायालय की शरण ली जाएगी। ग्राम पंचायत बचहा के और भी कई कारनामें हैं, जिनके मय प्रमाण शिकायत होगी। - शिकायतकर्ता

2. शिकायत कटवा दो नहीं हम बहुत बुरी धाराओं में फंसा देंगे तुम्हारा पूरा करियर बर्बाद हो जाएगा तुम पढ़ने लिखने वाले हो
बृजेश जैसवाल ग्राम बचहा निवासी जेसीबी मालिक

109
3378 views