कन्नौज जिले में खाद विक्रेता बहुत ही दुःखी
उत्तर प्रदेश सरकार की स्व लंबी योजना के युवा
उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्व लंबी उद्यमी योजना के अंतर्गत एग्री जंक्शन कृषि केंद्र युवाओं को सरकार के द्वारा प्रशिक्षा कराकर केंद्र खोलने पर बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार ने योजना को लागू किया लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी इन युवाओं को खाद नहीं दिला पा रहे है और दुकान पर छापा मारकर रूपये मांग करते हैं जब इन लोगों को खाद नहीं अधिकारियों के द्वारा दिलाई जा सकती है तो लाइसेंस को वापस लेकर इस योजना को सरकार को बन्द करदेना चाहिए
अतः सरकार से अपील है कि तत्काल जांच करने के निर्देश दिए जाय और डीलर के द्वारा सही रेट में खाद उपलब्ध कराने की कृपा कि जाय