logo

कन्नौज जिले में खाद विक्रेता बहुत ही दुःखी उत्तर प्रदेश सरकार की स्व लंबी योजना के युवा

उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा स्व लंबी उद्यमी योजना के अंतर्गत एग्री जंक्शन कृषि केंद्र युवाओं को सरकार के द्वारा प्रशिक्षा कराकर केंद्र खोलने पर बेरोजगारी दूर करने के लिए सरकार ने योजना को लागू किया लेकिन कृषि विभाग के अधिकारी इन युवाओं को खाद नहीं दिला पा रहे है और दुकान पर छापा मारकर रूपये मांग करते हैं जब इन लोगों को खाद नहीं अधिकारियों के द्वारा दिलाई जा सकती है तो लाइसेंस को वापस लेकर इस योजना को सरकार को बन्द करदेना चाहिए
अतः सरकार से अपील है कि तत्काल जांच करने के निर्देश दिए जाय और डीलर के द्वारा सही रेट में खाद उपलब्ध कराने की कृपा कि जाय

56
141 views
  
1 shares