logo

उगनपुर मरौरी गांव में विकास कार्य ठप, जर्जर सड़कों और जलभराव से ग्रामीण परेशान

बीसलपुर (पीलीभीत)। तहसील बीसलपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत उगनपुर मरौरी, जहां के वर्तमान ग्राम प्रधान पिंटू हैं, वहाँ मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी से ग्रामीणों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो चुका है। गांव में जगह-जगह जर्जर सड़कें, जलभराव, टूटी नालियां, बंद लाइटें और श्मशान भूमि की दुर्दशा ग्रामीणों की परेशानी का कारण बनी हुई हैं।

ग्रामीणों के अनुसार झंकार के घर से लेकर तालाब तक लगभग 500 मीटर की सड़क पूरी तरह से जलमग्न है, जहां घुटनों तक पानी भरा हुआ है और आवागमन पूरी तरह बाधित है। वहीं ओमकुमार के घर से नीचे नद्दी तक 400 मीटर क्षेत्र में भी ऐसा ही हाल है, जिससे लोगों को भारी दिक्कत हो रही है।

गांव में वर्षों से नाले का निर्माण अधूरा पड़ा है और कई स्थानों पर नाला बीच सड़क से होकर गुजरता है, जो दुर्घटना का कारण बनता है। कई सड़कों की हालत कच्ची और गड्ढों से भरी हुई है, लेकिन ग्राम प्रधान द्वारा कोई ठोस कार्य नहीं किया गया।

लालाराम के घर से प्रेमपाल की चारा मशीन तक की लगभग 100 मीटर की सड़क पूरी तरह खराब है। सर्वेश के पास स्थित नाला दो साल से टूटा पड़ा है, जिससे आए दिन वाहन चालकों को फिसलने और गिरने से बचना पड़ता है।

गांव में पहले जो सड़कें बनी थीं, वे अब जर्जर अवस्था में तब्दील हो चुकी हैं। वहीं श्मशान भूमि की स्थिति भी दयनीय है — वहां घास इतनी ऊंची है कि इंसान उसमें छिप जाए, और कई ग्रामीणों ने कब्जा कर उपले आदि रख दिए हैं। श्मशान की दीवार भी तोड़ दी गई है, जिसे आज तक दोबारा नहीं बनाया गया।

श्मशान भूमि की ओर जाने वाली लगभग 450 मीटर सड़क भी वर्षों से टूटी पड़ी है, जिससे अंतिम संस्कार ले जाना ग्रामीणों के लिए भारी संकट बन चुका है।

गांव में हाल ही में लगाई गई स्ट्रीट लाइटें एक महीने के भीतर ही फ्यूज हो गईं, और उन्हें आज तक दोबारा चालू नहीं किया गया।

ग्रामीणों का कहना है कि बार-बार शिकायतों के बाद भी ग्राम प्रधान द्वारा कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जा रही है। ऐसे में उन्होंने प्रशासन से हस्तक्षेप कर गांव में जल्द से जल्द विकास कार्य शुरू कराने की मांग की है।

19
70 views