logo

शोक सभा सह श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन। ****************************************



झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक, अलग झारखंड राज्य के प्रणेता, झारखंड सरकार के पूर्व मुख्यमंत्री,भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय मंत्री, राज्य सभा सांसद, हम सबों के अभिभावक स्वरूप परम आदरणीय दिसोम गुरु शिवु सोरेन जी के निधन हो जाने पर देश-भर सहित संपूर्ण झारखंड में शोक की लहर व्याप्त है।पूरे झारखंड में तीन दिनों तक राजकिय शोक की लहर है।
आदरणीय दिशोम गुरुजी के दिवंगत पुण्यात्मा की शांति व ईश्वर अपने श्रीचरणों में उन्हें स्थान एवं इस दुःख की घड़ी में शोक-संतप्त परिवारों को दुःख सहने की अथाह सहनशक्ति प्रदान करें, जिसके लिए एक शोकसभा सह श्रद्धांजलि अर्पित कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 06 अगस्त 2025,दिन बुधवार,समय 11.30 बजे, स्थान :- जरीडीह प्रखंड कांग्रेस आवासीय कार्यालय ग्राम-बांधडीह स्थित तेतरियाडीह में प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष अशोक कुमार मंडल के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

ज्ञातव्य हों इस कार्यक्रम में सभी सम्मानित साथी, प्रभारी व पर्यवेक्षक, वरिष्ठ नेतागणण,सम्मानित पदाधिकारी,कार्यकर्ता-सदस्य,सभी प्रकोष्ठों के सम्मानित वरिष्ठ नेता-पदाधिकारी,जरीडीह प्रखंड कांग्रेस के पदाधिकारीगण, मंडल कमिटी के अध्यक्ष व पदाधिकारी सह सभी सम्मानित महानुभाव शामिल रहे।सभी ने मौन धारण कर ईश्वर से दिवंगत झारखंड पुत्र के लिए अपने-अपने ईस्ट देवी-देवताओं से प्रार्थना किया उन्हें ईश्वर अपने श्रीचरणों में स्थान दें।। सधन्यवाद। जोहार 🙏🙏

आपका साथी
(अशोक कुमार मंडल)
अध्यक्ष
कांग्रेस कमिटी, जरीडीह

32
1829 views