logo

अतिक्रमण हटाने की मुहिम के दौरान आत्मदाह की कोशिश:भांडेर में युवक ने खुद पर डाला पेट्रोल; प्रशासन ने हटाई 70 अस्थाई गुमटियां

दतिया के भांडेर तहसील मुख्यालय पर बुधवार दोपहर प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पटेल चौराहे से बस स्टैंड तक अतिक्रमण हटाया। राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 70 अस्थाई गुमटियों और ठेलों को हटाया तथा 48 लोगों को नोटिस जारी किए।


युवक ने किया आत्मदाह का प्रयास

कार्रवाई के दौरान एक युवक भानु साहू ने विरोध में आत्मदाह का प्रयास किया। वह लंबे समय से एक कनफेक्शनरी की गुमटी चला रहा था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसके हाथ से पेट्रोल की बोतल छीन ली और उसे बचा लिया।

कार्रवाई के दौरान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।
कार्रवाई के दौरान एक युवक ने आत्मदाह का प्रयास किया।
दुकानदार बोले- यह आजीविका पर प्रहार

कार्रवाई की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में हलचल मच गई और कई दुकानदार जल्दबाजी में अपना सामान समेटते नजर आए। कुछ लोगों ने प्रशासन से बहस भी की। स्थानीय लोगों में इस कार्रवाई को लेकर मिश्रित प्रतिक्रियाएं देखी गईं।

जहां कुछ लोगों ने सड़क चौड़ी होने से राहत की बात कही, वहीं कुछ ने इसे अपनी आजीविका पर प्रहार बताया। इस दौरान राजस्व विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने करीब 70 अस्थाई गुमटियों और ठेलों को हटाया तथा 48 लोगों को नोटिस जारी किए।

इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा।
एसडीएम सोनाली राजपूत ने बताया-


कई लोगों को पहले ही नोटिस दिए जा चुके थे, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।


13
1507 views