
सरपंच की रोक के बाद भी पेंड्रावन में अवैध महुआ शराब की खुली बिक्री जारी........
प्रशासन की चुप्पी से बढ़े हौसले, ग्रामवासी नाराज जनहित की अनदेखी......?
ग्राम पंचायत पेंड्रावन में सरपंच द्वारा स्पष्ट मना करने के बावजूद खुलेआम अवैध देसी महुआ शराब की बिक्री की जा रही है। यह कारोबार न सिर्फ ग्राम पंचायत की छवि पर सवाल उठा रहा है, बल्कि कानून व्यवस्था की भी खुलेआम धज्जियां उड़ा रहा है।
गांव के मुख्य चौराहों और कुछ घरों के पिछवाड़े में रोज़ाना भारी मात्रा में महुआ शराब बेची जा रही है, जिससे युवा वर्ग तेजी से नशे की चपेट में आता जा रहा है। ग्राम सरपंच ने कई बार मना किया, बैठकों में प्रस्ताव लाए गए, लेकिन प्रशासनिक सहयोग के अभाव में अवैध धंधे पर रोक नहीं लग पाई है।
गांव में नशे का फैलता जाल
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब के कारण पारिवारिक कलह, महिलाओं की परेशानी और युवाओं में अपराध की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है। कई बार ग्राम सभा में इस मुद्दे को उठाया गया, लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ कागज़ी खानापूर्ति ही हुई।
प्रशासनिक निष्क्रियता से बढ़े हौसले
ग्राम सरपंच द्वारा थाना और आबकारी विभाग को मौखिक और लिखित शिकायतें देने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। इसके चलते अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद हैं, और वे खुलेआम शराब का व्यापार कर रहे हैं।
ग्रामवासियों की मांग - हो सख्त कार्यवाही
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग से मांग की है कि पेंड्रावन सहित आस-पास के गांवों में अवैध शराब कारोबार पर तत्काल रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। साथ ही अवैध धंधे में संलिप्त लोगों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए।