logo

*गुड़ामालानी(बाड़मेर) के पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा और वर्तमान सरपंच रही उनकी पुत्रवधू सहित परिवार के सदस्यों पर ख़ुद के और

*गुड़ामालानी(बाड़मेर) के पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा और वर्तमान सरपंच रही उनकी पुत्रवधू सहित परिवार के सदस्यों पर ख़ुद के और परिवार के नाम सरकारी ज़मीन (ग्राम पंचायत आबादी भूमि) पर स्वयं के पट्टे बनाने के मामले में पुलिस थाना गुड़ामालानी में मुक़दमा दर्ज हुआ है*

मामला गंभीर और चिंतनीय है भ्रष्टाचार में अव्वल दिनेश शर्मा पर अन्य गंभीर आरोप है की सैकड़ो पट्टे अपने और अपने पुत्रवधू के कार्यकाल में बंदरबांट कर करोड़ो का सरकारी नुकसान किया है
साथ ही आरोप है कि अपने ही निजी कर्मचारी के नाम की राजाराम कंस्ट्रक्शन फर्म में पंचायत के सप्लाई और कंस्ट्रक्शन का काम कर के बड़े घोटाले किए है

15
506 views