logo

सोनभद्र में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 12 वर्षीय बालक की मौत, जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान

सोनभद्र में निजी अस्पताल में इलाज के दौरान 12 वर्षीय बालक की मौत, जिला अधिकारी ने लिया संज्ञान

जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति गठित

सोनभद्र | 6 अगस्त 2025
सोनभद्र जिले के कोन थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत हॉस्पिटल एवं सर्जिकल सेंटर, बैंक मोड़, पंचमुखी सोनभद्र में इलाज के दौरान लगभग 12 वर्षीय एक बालक की मृत्यु हो गई। इस घटना से क्षेत्र में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोगों की नाराजगी को देखते हुए जिलाधिकारी ने गंभीरता से संज्ञान लिया है और मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है।

इस समिति में उप जिलाधिकारी ओबरा-सोनभद्र अध्यक्ष, पुलिस उपाधीक्षक ओबरा-सोनभद्र सदस्य तथा डॉ. प्रेमनाथ, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, सोनभद्र को सदस्य नामित किया गया है।

जिलाधिकारी ने समिति को निर्देशित किया है कि अस्पताल की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, उपलब्ध चिकित्सकीय व्यवस्थाएं, सुविधाएं, डॉक्टर्स व मेडिकल स्टाफ की योग्यता और संचालन मानकों की जांच की जाए। साथ ही समिति को इस पूरे प्रकरण पर विस्तृत जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

समिति अस्पताल में हुई घटना से जुड़ी सभी जानकारियों का परीक्षण कर अपनी रिपोर्ट जल्द से जल्द जिलाधिकारी को सौंपेगी।

25
1593 views