ये विकास नहीं , विनाश है।
भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है।
ये स्पेस टेक्नोलॉजी से बनी हुई सड़क।
विकास खंड मिहींपुरवा के ग्राम पंचायत चिकनिया से आप जो तस्वीर देख रहे है ये है 2024_2025 का विकास यहां के ग्राम प्रधान गुलाब चंद और सचिव अशोक कुमार मौर्य के सलाह से ग्राम्य विकास का सब कार्य ठेकेदार के द्वारा करते है और ठेकेदार अपने मन मौजी और काम में घटिया तरीके का सामान इस्तेमाल करता है और इनके कोई भी बनाई गई सड़क ये नाली मजबूत नहीं रहता है।
और ठेकेदार सब मज़दूर अपने तरफ़ से लात है जिससे ग्राम पंचायत चिकनिया के मजदूरों को कार्य करने का अवसर ही नहीं मिलता है।
यहां तो सब भ्रष्ट अधिकारी है ।
हम सरकार से एक अनुरोध करते है कि इस बात पर जल्द से जल्द संज्ञान ले और भ्रष्ट ग्राम प्रधान गुलाब चंद्र और सचिव अशोक कुमार मौर्य के खिलाफ उचित कार्यवाही करे।
आप सच देखिए, हम सच दिखाएंगे।
AIMA MEDIA JAN -JAN KI AAWAZ
🎤🎤