
सरकारी विद्यालय शिक्षा का मंदिर है या मोहब्बत का अड्डा - सच की कलम ✍🏻 अजमेर
राजस्थान निजी शिक्षण संस्था संघ अजमेर के जिलाअध्यक्ष हनुमान सिंह रावत और जिला संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता पीयूष सुराणा ने सरकारी विद्यालयों में घट रही घटनाओं को लेकर कड़ी निंदा की।
जिला अध्यक्ष हनुमान सिंह रावत ने बताया कि बीकानेर में सरकारी विद्यालय के अंदर अध्यापक ने 11वीं की पढ़ने वाली छात्रा को शिक्षक सुरेश कुमार द्वारा लव लेटर दिया गया इस तरह की शिक्षा के मंदिर में घटनाएं घटित होना ओछी मानसिकता का प्रतीक है। इस घटना और ऐसी घटित घटनाओं की राजस्थान निजी शिक्षण संस्था संघ अजमेर के सभी पदाधिकारी कड़ी निंदा करते हैं। और राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री से निवेदन करते हैं कि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जाए और जांच के निष्पक्ष आदेश दिया जाए व साथ ही दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही करते हुए उन्हें कड़ी सजा दिलाई जाए। ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लग सके।
जिला संगठन मंत्री एवं प्रवक्ता पीयूष सुराणा ने कहा कि आजकल सरकारी विद्यालयों में इस तरह की घटनाएं रोज घटित हो रही है। शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ अत्याचार किया जा रहा है और उन्हें धमकाया जा रहा है। ऐसी कई घटनाएं रोज पढ़ने को मिलती है। ऐसे ही एक घटना ऐसी भी थी कि जालौर के बागरा थाना क्षेत्र की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करता रहा अध्यापक। पीड़िता ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि आरोपी शिक्षक उसी गांव की एक गली में रहता है. उसने पीड़िता को चार महीने पहले अपने घर बुलाकर अश्लील हरकतें करनी शुरू की थीं. जब पहली बार उसने पीड़िता के साथ गलत हरकत की तो पीड़िता ने विरोध किया, लेकिन आरोपी ने उसके अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया तो यह यह फोटो और वीडियो वायरल कर देगा। डराकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था
पीड़िता ने आगे बताया कि आरोपी शिक्षक अक्सर तब उसे बुलाता था जब वह अपने घर में अकेला होता था. वह उसे खाना बनाने के लिए बुलाता था और डराकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाता था. आरोपी बार-बार उसे पैसे देने का लालच भी देता था और कहता था कि अगर वह किसी को नहीं बताएगी तो वह उसे एक लाख से दस लाख रुपये तक देगा। इसके अलावा, आरोपी शिक्षक लगातार पीड़िता से फोन नंबर देने की जिद करता था और पैसों का लालच देकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहता था. पीड़िता ने बताया कि वह लगातार मानसिक दबाव और डर में जी रही थी और किसी से कुछ भी नहीं कह सकी। दूसरी तरफ बीकानेर में घटित घटना ने फिर दिल को झंकझोर कर दिया, सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाली 11वीं की छात्रा को अध्यापक सुरेश कुमार द्वारा प्रेम पत्र दिया गया। आने वाले समय में अभिभावकों का विश्वास सरकारी विद्यालयों से उठने लग जाएगा ऐसी घटनाओं को देखते हुए। राज्य सरकार और शिक्षा मंत्री को इस पर संज्ञान लेना चाहिए। ऐसी घटनाओं की हमारा संगठन घोर निंदा करता हैं।