
नरेंद्र मोदी विचार मंच मनावर की नई कार्यकारिणी को सौपे नियुक्ति पत्र
नरेंद्र मोदी विचार मंच की नई कार्यकारिणी गठित — राष्ट्रनिर्माण के संकल्प के साथ सौंपे गए नियुक्ति पत्र
स्वतंत्रता दिवस पर "हरित भारत" अभियान के तहत पौधारोपण की बनेगी प्रेरक मिसाल
मनावर।
राष्ट्रसेवा, सामाजिक समर्पण और संगठनात्मक विस्तार की भावना के साथ नरेंद्र मोदी विचार मंच ने नगर एवं विधानसभा स्तर पर नई कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों को सम्मानपूर्वक नियुक्ति पत्र प्रदान किए। यह आयोजन मंच के प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती VIP की गरिमामयी अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में मंच की नीतियों और आगामी कार्ययोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए कहा गया कि नवभारत के निर्माण में संगठन की भूमिका को और अधिक सशक्त बनाने हेतु ये नियुक्तियां राष्ट्रनिष्ठा, कर्मठता एवं समाजसेवा की कसौटी पर की गई हैं।
नई कार्यकारिणी में इन पदाधिकारियों को सौंपी गई ज़िम्मेदारियाँ:
विधानसभा अध्यक्ष: श्री गोविंद परिहार,निगरनी
विधानसभा उपाध्यक्ष: श्री बाबूलाल चोयल,बालीपुर
विधानसभा सचिव: श्री मोहन मुलेवा,झापड़ी
नगर अध्यक्ष: श्री कैलाश शर्मा,मनावर
नगर सचिव: श्री सुरेश पाटीदार गड़ीवाले,मनावर
नगर उपाध्यक्ष: श्री पवन मित्तल,मनावर
नगर कोषाध्यक्ष: श्री रामेश्वर पाटीदार,मनावर
इन सभी नव मनोनीत पदाधिकारियों को प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती VIP द्वारा विधिवत नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। नियुक्तियों को राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि चाणक्य जी, प्रदेश अध्यक्ष श्री सुनील कुमार जी सांखला, प्रदेश महामंत्री हिम्मत जी परिहार, प्रदेश प्रभारी महेशचंद्र जी माहेश्वरी, महासचिव सचिन जी सोलंकी, प्रवक्ता मोहनलाल जी रायपुरिया, प्रांतीय अध्यक्ष आशीष जी विश्वकर्मा, धार जिला अध्यक्ष मुकेश जी निगम, जिला मीडिया प्रभारी हरीश जी आर्य एवं जिला महामंत्री प्रवीण जी टांक की अनुशंसा पर स्वीकृति दी गई।
15 अगस्त को हरियाली से सजेंगी धरती मां
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के अवसर पर मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रवि जी के जन्मदिन के अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बल देगी, बल्कि समाज में हरित चेतना एवं देशप्रेम का भाव भी जागृत करेगी। इस अवसर को "हरित भारत, स्वस्थ भारत" के संदेश के साथ जनआंदोलन का रूप देने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम के अंत में विधानसभा प्रभारी आकेश नवलखा ने उपस्थित जनसमूह को संगठन के आगामी गतिविधियों से अवगत कराया एवं नव नियुक्त टीम को शुभकामनाएं दीं।
📸 मनावर में नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी कैलाश मुकाती VIP