logo

नगर पालिका कर्मचारी ने वेतन न मिलने से तंग आकर की आत्महत्या, कर्मचारियों में आक्रोश

रायसेन, 7 अगस्त।
नगर पालिका परिषद रायसेन के एक दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी ने आज सुबह अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनोज लोधी के रूप में हुई है, जो नगर पालिका में जेसीबी मशीन ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था।

बताया जा रहा है कि मृतक पिछले तीन महीनों से वेतन न मिलने के कारण मानसिक तनाव में था। परिजनों के अनुसार, मंगलवार को वह मुख्य नगरपालिका अधिकारी और नगरपालिका अध्यक्ष से वेतन की मांग को लेकर मिला था, लेकिन कोई ठोस आश्वासन नहीं मिला।

आज सुबह उसकी आत्महत्या की खबर मिलते ही नगर पालिका कर्मचारियों में भारी आक्रोश फैल गया। गुस्साए कर्मचारियों ने नगर पालिका कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया और अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी की। सूचना मिलते ही एसडीएम और टीआई मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

27
3937 views