पेटीएम कंपनी ने किया अपने ही एम्पलाई योग के साथ घोटाला सैलरी ना देने पर किया विरोध
यह एक पेटीएम कंपनी प्राइवेट लिमिटेड है जो की भोले वाले लड़कों को अपने जाल में फसती है और लालच देकर काम कर लेती है पर काम का कोई पैसा नहीं दिया जाता पहले लालच बताया जाता है कि आपकी 18500 सैलरी पर मंथ रहेगी फिर 2 महीने बाद यह बताया जाता है कि आपका जो सैलरी है वह टारगेट बेस पर है टारगेट पूरा करोगे तो सैलरी बनेगी आपकी लड़के टारगेट भी पूरा कर लेते हैं तो यह कंपनी उसको उल्टा सीधा कर कर टारगेट वेस्ट नहीं बता पाती है और लड़कों की सैलरी नहीं दे पाती है यह कंपनी यह कंपनी फ्रॉड है कि जो की पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती इस पर कोई कार्रवाई करने की कृपया कर जाए सरकार से यही अनुरोध है सेंट्रल गवर्नमेंट से 17 लड़कों ने लोकल पुलिस स्टेशन पर कंप्लेंट भी की गई हुई है फिर भी कोई कार्रवाई नहीं होती है क्योंकि जो इस कंपनी में जो अधिकारी हैं लड़कों को धमकी देते हैं हमको ऐसे फंसाएंगे की आप कभी भी जिंदगी में निकल नहीं पाओगे हेड ऑफिस नोएडा जिसकी पीयूसी गेट आर्य समाज रोड के पास है क टावर के बैंक ऑफ़ बड़ौदा के ऊपर पर है जिसमें टीम लीडर अभिषेक कुमार है और विशाल अग्रवाल HR.) विष्णु कुमार शर्मा ASM) है इसका हेड एचआर प्रदीप कुमार है