
हत्या के 72 घंटे में खुलासा: प्रेम संबंध के विवाद में प्रेमी ने की छीता बाई की निर्मम हत्या, आरोपी गिरफ्तार
तिल्दा/नेवरा। वार्ड क्रमांक 14 नेवरा में एक महिला की सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने 72 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए आरोपी प्रेमी तरूण दास मानिकपुरी को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका छीता निर्मलकर की हत्या प्रेम प्रसंग के चलते हुई, जिसकी पुष्टि पुलिस पूछताछ और सबूतों से हुई है।
घटना का खुलासा तब हुआ जब मृतका के भांजे रूपेन्द्र निर्मलकर ने पुलिस को सूचना दी कि उसकी बुआ छीता निर्मलकर खाट पर मृत अवस्था में पड़ी थी और सिर पर गंभीर चोट के निशान थे। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया। शॉर्ट पीएम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण सिर में गंभीर चोट और गला दबाकर दम घोंटना बताया गया, जिससे हत्या की पुष्टि हुई।
पुलिस टीम ने जांच के दौरान घटनास्थल और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया। जांच के दौरान यह जानकारी सामने आई कि वार्ड 14 निवासी तरूण दास मानिकपुरी का मृतका के घर आना-जाना था और उसे अंतिम बार मृतका के घर से निकलते देखा गया था। पुलिस ने जब तरूण को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो पहले वह गुमराह करता रहा लेकिन साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछने पर उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया।
आरोपी तरूण ने बताया कि उसका मृतका से प्रेम संबंध था और 4 अगस्त की रात दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि उसने पास रखे लकड़ी के बत्ते से सिर पर वार कर मृतका को बेहोश कर दिया और फिर गला दबाकर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लकड़ी का बत्ता बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।
👉 आरोपी - तरूण दास मानिकपुरी
👉 अपराध क्रमांक - 332/25
👉 धारा - 103(1) बीएनएस, हत्या