बलिया से बड़ी सियासी भिड़ंत उमाशंकर सिंह ने अब दयाशंकर सिंह पर किया पलटवार,
ब्रेकिंग न्यूज़ | बलिया से बड़ी सियासी भिड़ंतउमाशंकर सिंह ने अब दयाशंकर सिंह पर किया पलटवार"हम मंत्री जी के कारनामों को उजागर करेंगे, फिर उन्हें छुपने की जगह नहीं मिलेगी।"मंत्री बनाम विधायक: बलिया में गरमाई सियासत!➡️ PWD अधिकारियों को लेकर मंत्री दयाशंकर सिंह का तीखा बयान➡️ बसपा विधायक उमाशंकर सिंह का करारा पलटवारउमाशंकर सिंह का आरोप:"PWD के अधिकारियों को बसपा का बताया जा रहा है, ये सरासर झूठ है।""रसड़ा के विकास कार्यों को मंत्री जानबूझकर रुकवा रहे हैं।""मुख्यमंत्री तक जाकर परियोजनाएं हटवाने की करते हैं शिकायत।"मंत्री दयाशंकर सिंह ने कल PWD अफसरों को हड़काया था।विधायक उमाशंकर सिंह का नाम लेकर चेतावनी दी थी।