
राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बजावंड में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल हुए शामिल, बुनकरों को दी कई सौगातें*
*⏺️राष्ट्रीय हथकरघा दिवस पर बजावंड में आयोजित कार्यक्रम में बस्तर विधायक लखेश्वर बघेल हुए शामिल, बुनकरों को दी कई सौगातें*
*▶️राष्ट्रीय हथकरघा दिवस के अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, केंद्रीय संचार ब्यूरो, ग्रामोद्योग विभाग, तथा जिला हाथकरघा कार्यालय, जगदलपुर के संयुक्त तत्वावधान में कंकालिन प्राथमिक बुनकर सहकारी समिति मर्यादित, बजावंड, जिला बस्तर द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस अवसर पर बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए*
*▶️कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर बुनकर समितियों के कर्मचारीगण द्वारा विधायक श्री बघेल का भव्य स्वागत किया गया तत्पश्चात विधायक महोदय ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया*
*▶️कार्यक्रम के दौरान बुनकर समुदाय को प्रोत्साहित करने की दृष्टि से 10 हितग्राहियों को एंडुम हाथकरघा का वितरण किया गया इसके अतिरिक्त हथकरघा बुनकरों के लिए कपड़ा निर्माण की सामग्री भी 10 पात्र बुनकरों को वितरित की गई, जिन्हें विधायक श्री बघेल ने स्वयं सम्मानित कर प्रदान किया*
*▶️कार्यक्रम में केंद्रीय संचार ब्यूरो द्वारा परिचर्चा एवं प्रश्नोत्तरी सत्र का आयोजन भी किया गया, जिसमें बुनकर परिवारों के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया तथा उत्कृष्ट प्रतिभागियों को शैक्षणिक सामग्री सहित अन्य उपहार भी प्रदान किए गए*
*▶️पर्यावरण संरक्षण के संदेश को बल देते हुए श्री बघेल ने आम का पौधा भी रोपित किया, जिससे स्थानीय लोगों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता बढ़ाने का संदेश गया*
*▶️कार्यक्रम के दौरान विधायक लखेश्वर बघेल द्वारा बुनकर महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण घोषणा की गई, जिसमें उन्होंने एंडुम योजना के तहत 20 महिलाओं को प्रशिक्षण देने की स्वीकृति की बात कही*
*▶️इसके साथ ही विधायक महोदय ने बुनकरों की समस्या की ओर ध्यान आकर्षित करते हुए कहा कि बुनकरों को मिलने वाली मजदूरी की दर काफी कम है, जिसे बढ़ाने के लिए शासन को पत्राचार किया जाएगा उन्होंने आश्वासन दिया कि विधानसभा सत्र में इस विषय को जोरदार ढंग से उठाया जाएगा, ताकि बुनकरों को उनका उचित हक मिल सके*
*▶️इस दौरान जिला पंचायत सदस्य बनवासी मौर्य, सरपंच भगवती, उपसरपंच डमरू साहनी,नारायण बघेल मोहन झाली,मानसिंह कवासी, हेमराज बघेल, उपसंचालक अनिल सोम, निरीक्षक रोहित रात्रे,रमेश कुमार,बी.एस. ध्रुव केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर, एवं समस्त ग्रामवासी एवं कार्यकर्त्ता कर्मचारीगण उपस्थित रहे*