महाराष्ट्र मे फिर शुरू हुआ बारिश
पश्चिम महाराष्ट्र अहिल्यानगर और बीड जिल्हा के दरम्यान फिर झमाझम बारिश बरसने लगा है । गई 15 जुलाई से बारिश के बिना खेती की फसल सुख रहे थे । दिनांक छे ऑगस्ट से फिर बारिश बरस लग रहा है ।मेघगर्जनासह मुसलधार बारिश बरस रहा है । किसानो मे आनंद की लहर बरसा रही है ।क्योंकि 15 जुलै से बारिश समाप्त हो गया था । खेती मे होने वाले फसल पाणी की बिना सुख रहे थे ।अभी अभी सोयाबीन का फसल बहुत तेजी से बढ रहा है उसको पानी की आवश्यकता बहुत बडी थी |लेकिन बारिश की अभाव के कारण व सुख राह था ।अब बारिश गिर रहा है ।इसलिये किसान की मन मे भी आनंद की बारिश हो रही है ।बहुत ही मौके पर बारिश बरसने के कारण किसान आनंदीत हो रहा है । क्योंकि किसान की जिंदगी का एकमेव आधार खेती ही है ।और खेती से देश का विकास हो रहा है ।