*मिठाई मिष्ठान केन्द्रो पर मिठाइयों में मिलावट एवं केमिकल कलर पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही एवं दुकानों के लाइसेंस जप्त करने की मांग को लेकर उपभोक्ता अधिकार संगठन ने सोंपा ज्ञापन।*
*उपभोक्ता अधिकार संगठन के पदाधिकारीयो ने खाद्य फूड ऑफिसर को दिया ज्ञापन**कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन**मिठाई मिष्ठान केन्द्रो पर मिठाइयों में मिलावट एवं केमिकल कलर युक्त ,दूषित मिठाइयां पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही एवं दुकानों के लाइसेंस जप्त करने की मांग*जिला बुरहानपुर :- उपभोक्ता अधिकार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष माननीय श्री अरुण कुमार तिवारी जी के मार्गदर्शन में एवं जिला अध्यक्ष दिनेश पाटील के नेतृत्व में उपभोक्ता अधिकार संगठन के सभी पदाधिकारीयो ने मिलकर गुरुवार को खाद्य फूड ऑफिसर अधिकारी ,कमलेश डाबर को ज्ञापन सोफा संगठन कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन ने बताया कि समय-समय पर संगठन के लेटर पेट पर खाद्य फूड ऑफिसर अधिकारी कमलेश डाबर इन्हें मिठाई मिष्ठान केंन्द्रो पर मिठाइयों में गड़बड़ी एवं मिलावट को लेकर शिकायत भी दी गई परंतु अधिकारी द्वारा कोई ठोस कदम उठाया नहीं जा रहा फिलहाल मिलावट खोर के हौसले इतने बुलंद हो गए की किसी उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य पर बुरा असर हो या कोई शारीरिक हानि हो यह बिना देखे केमिकल कलर युक्त मिठाइयां दुकानो मे सजाई जा रही यही रक्षाबंधन त्यौहार पर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र की हाट बाजारों में भी मिठाई दुकानों पर चमक धमक में दिखाई देगी आपको बता दे की शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले रक्षाबंधन बहन भाई का त्यौहार पर होगी मिठाइयों की बिक्री उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य खराब ना हो इसलिए शहर एवं ग्रामीण हाट बाजारों के मिष्ठान केन्दो पर मिठाइयों की खाद्य विभाग अधिकारियों द्वारा जांच करना बहुत जरूरी है मिलावट एवं केमिकल कलर, दूषित मिठाइयां पाए जाने पर दंडात्मक कार्यवाही कर मिलावट खोर दुकानों के लाइसेंस जप्त कि जाऐ ज्ञापन देते समय जिला अध्यक्ष दिनेश पाटील संगठन कार्यकारिणी अध्यक्ष प्रीतम महाजन जिला उपाध्यक्ष संतोष पाटिल कोषाध्यक्ष गोपाल कालेकर सदस्य अनिल महाजन ,संदीप भालसिंह, सुनील सोनी ,मोहम्मद अरमान चाचा, आदि उपस्थित रहे