logo

एसपी पलवल श्री वरुण सिंगला के कुशल निर्देशन में एवीटी हथीन को मिली बड़ी सफलता, दो मोटरसाइकिल चोर आरोपी धरे, दिल्ली क्षेत्र से चुराई गई 4 मोटर साइकिल बरामद।* *आरोपियों से हथीन थाना क्षेत्र अंतर्गत गृहभेदन कर की गई तीन अन्य चोरी की वारदातों का भी हुआ खुलासा।*


पलवल/विक्रम वशिष्ठ
दिनांक 7 अगस्त 2025,
पुलिस प्रवक्ता कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार *श्री वरुण सिंगला,आईपीएस, पुलिस अधीक्षक पलवल द्वारा जिला पुलिस को वाहन चोरों पर अंकुश लगाने के सख्त निर्देश जारी किए हुए हैं।* निर्देशों की पालना के तहत एवीटी हथीन ने दो मोटरसाइकिल चोर आरोपी गिरफ्तार करने में विशेष सफलता हासिल की है जिनसे अलग-अलग स्थान से चोरी की हुई चार मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।

मामले की जानकारी देते हुए एवीटी हथीन प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव ने बताया कि गत 6 अगस्त को स्टाफ में तैनात एएसआई साबिर हुसैन अपनी टीम के साथ बराये गस्त पडताल क्राईम जयन्ती मोड हथीन पर मौजूद था कि विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि इमरान पुत्र समसुद्दीन उर्फ हुक्कल निवासी जलेबखां कलोनी हथीन व वसीम पुत्र इमरान निवासी लखनाका के पास एक चोरी की मोटरसाईकिल मार्का स्पलेंडर प्लस रंग ब्लैक है जिसको लेकर हथीन से मानपुर को जाने वाली सडक हथीन बाई पास कट पर किसी के इन्तजार में खडे है। टीम ने मौके पर दबीश दी, पुलिस को देखकर वहां खडे दो युवक अपनी मोटरसाईकिल को छोड़कर भागने की कोशिश करने लगे जिनको पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए काबू किया। जिनकी पहचान इमरान वा वसीम उपरोक्त के रूप में हुई। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल बारे कागजात पेश करने के लिए कहा गया तो कोई कागजात पैश नहीं कर सके। साईबर सैल पलवल से उक्त मोटरसाईकिल के इंजन एवं चैसिस के आधार पर पता किया गया तो उपरोक्त मोटरसाईकिल थाना दिल्ली क्षेत्र से चोरी होनी पाई गई जिस संबंध में मु० न० 8007607 दिनांक 16.07.24 धारा 303(2) BNS थाना नेब सराय साउथ दिल्ली में दर्ज है। मोटरसाईकिल उपरोक्त को कब्जा पुलिस मे लिया गया तथा इस संबंध में भारतीय न्याय संहिता की धारा 317(2) के तहत थाना हथीन मे मुकदमा दर्ज रजिस्टर किया गया। इसके अलावा आरोपी इमरान की निशानदेही पर दिल्ली क्षेत्र से ही की हुई तीन अन्य चोरी की मोटरसाइकिल भी बरामद की गई। आरोपियों से की गई गहन पूछताछ मुताबिक आरोपियों द्वारा हथीन थाना क्षेत्र अंतर्गत गृहभेदन कर की गई तीन अन्य चोरी की वारदातों का भी खुलासा हुआ है। हथीन में गृहभेदन कर की गई चोरी मामलों में भी इनकी गिरफ्तारी बकाया है।आरोपियों की गिरफ्तारी की सूचना संबंधित दिल्ली पुलिस एवं स्थानीय पुलिस को भी दी गई है। आरोपियों को आज पेश अदालत किया जाएगा।

19
2350 views