logo

सिंग्रामपुर में जिओ नेटवर्क पूरी तरह ठप, एक सप्ताह से कई हजारों उपभोक्ता परेशान


///सिंग्रामपुर /// सिंग्रामपुर क्षेत्र के जिओ उपभोक्ता इन दिनों भारी संकट का सामना कर रहे हैं। पिछले सात दिनों से रिलायंस जिओ की सभी सेवाएं — 4G, 5G और जिओ फाइबर — पूरी तरह बंद हैं, जिससे मोबाइल नेटवर्क, इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं पर पूरी तरह विराम लग गया है। नेटवर्क ब्लैकआउट से जीवन अस्त-व्यस्त पिछले एक सप्ताह से जिओ की सभी मोबाइल एवं ब्रॉडबैंड सेवाएं ठप हैं कस्टमर केयर से उपभोक्ताओं द्वारा की जा रही लगातार शिकायतों के बावजूद जिओ कस्टमर केयर से कोई जवाब नहीं मिला है। व्यावसायिक नुकसान ऑनलाइन व्यापार, UPI भुगतान और डिजिटल लेनदेन पूरी तरह ठप हो गया है। छात्रों की ऑनलाइन कक्षाएं, स्टडी मटीरियल और प्रोजेक्ट कार्य भी बाधित हो गए हैं। स्थानीय निवासी मोंटू सेन, जो सिंग्रामपुर में चाय की दुकान चलाते हैं, ने बताया एक हफ्ते से नेटवर्क बंद होने के कारण मेरा काम पूरी तरह प्रभावित हुआ है। ग्राहक UPI से भुगतान नहीं कर पा रहे, और रोज का बिजनेस लगभग 50% तक गिर गया है।"

37
1286 views