logo

डाबी थाना क्षेत्र मे हुई युवक की हत्या के प्रकरण में बून्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार।

ब्रेकिंग न्यूज़ डाबी जिला बूंदी राजस्थान से
कार्यालय पुलिस अधीक्षक जिला बून्दी राज.
• डाबी थाना क्षेत्र मे हुई युवक की हत्या के प्रकरण में बून्दी पुलिस की त्वरित कार्यवाही

• हत्या के प्रकरण मे बून्दी पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए चार आरोपीयो को किया गया गिरफ्तार।

• पुलिस टीम के बेहतर सामंजस्य, फील्ड इंटेलिजेन्स, आसूचना संकलन व तकनिकी साक्ष्यो से मिली सफलता।

जिला पुलिस अधीक्षक बून्दी राजेन्द्र कुमार मीणा (IPS) ने बताया की डाबी थाना क्षेत्र मे युवक सोनु सिंह हाड़ा की हत्या के प्रकरण का बून्दी पुलिस द्वारा त्वरित खुलासा करते हुए चार आरोपी आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अरमान मोहम्मद तथा अनिल मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण- फरियादी श्री भँवरसिह पुत्र भवानीसिंह राजपूत उम्र 29 साल निवासी गरनारा थाना नमाना जिला बुंदी ने एक रिपोर्ट पेश की कि प्रार्थी ग्राम गरनारा थाना नमाना जिला बूंदी का रहने वाला हूँ। हम दो भाई है, सोनू सिंह, उम्र 27 साल, जो मेरे से छोटा है। मेरा छोटा भाई सोनू सिंह गत 7-8 साल से श्री देव धर्म काँटा धोरेला पर काम करता है। जिसने ग्राम डाबी में दीपचन्द जी जैन के मकान में किराए से कमरा ले रखा है। कल दिनांक 04/08/2025 को शाम करीब 9.15 PM पर मेरे छोटे भाई सोनु सिंह की पत्नी ने फोन कर बताया कि आपके भाई साब का फोन बन्द आ रहा है इस पर में मेरे गाँव गरनारा से डाबी आया और मेरे भाई की तलाश की तभी मेरे पास नरेन्द्र पुत्र नन्दकिशोर ओड निवासी बुधपुरा ने अपने मोबाईल नम्बर 7300312099 से फोन कर सुचना दी की सोनु सिंह कराड़ा का पराना मे खाली स्टाक पर लहु लुहान हालात में बेहोश पड़ा हुआ है इस पर में मौके पर आया और देखा मेरा भाई सोनु सिंह ही है जिसके शरीर पर जगह जगह घाव जो की चाकु से लगे हुए है, मेरे माई की मोटरसाईकिल TVS SPORT NO. RJ08SL3872 व एक मोबाईल मौके पर ही पड़ा हुआ है। मेरे भाई की आज से 3-4 साल पूर्व ग्राम बुधपुरा के अरमान से विवाद हुआ था। मेरे भाई कि अरमान व अन्य व्यक्तियो द्वारा मेरे भाई की शरीर पर चाकूओ से गोद कर हत्त्या की। अत रिपोर्ट करता हूँ मुकदमा दर्ज करने की कृपा करे।
इत्यादि रिपोर्ट पर थाना डाबी जिला बूंदी में मुकदमा नम्बर 128/2025 धारा 103(1) बी.एन.एस. 2023 में पंजीबद्ध कर अनुसंधान श्री धर्माराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नमाना द्वारा प्रारम्भ किया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- जिला पुलिस अधीक्षक ने घटना की गम्भीरता को देखते हुए घटना के खुलासे एवं प्रकरण मे वांछित आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अलग अलग पुलिस टीमो का गठन किया गया था। श्रीमती उमा शर्मा अति. पुलिस अधीक्षक बूंदी के सुपरविजन व श्री हेमन्त गौतम पुलिस उप अधीक्षक वृत तालेड़ा के निर्देशन ने पुलिस टीम द्वारा तकनीकी साक्ष्य गोपनीय जानकारी कर आरोपी अरमान मोहम्मद की तलाश कर पूछताछ / अनुसंधान किया गया तो आरोपी अरमान मोहम्मद ने बताया कि वह मृतक सोनु सिंह हाड़ा की पत्नि से पिछले तीन-चार साल से प्रेम करता था तथा सोनु सिंह हाड़ा आरोपी अरमान को टोकता था । इसी बात को लेकर रंजीश थी । इसलिये तीन-चार महिने पहले उसके दोस्त आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अनिल मीणा निवासीगण कोटा से सम्पर्क कर तीनो को सोनु सिंह हाडा को मारने की एक लाख रुपए में सुपारी दी जिसमे से 50 हजार रुपए काम से पहले तथा 50 हजार काम होने के बाद देने की बात करके पलानिंग बनाकर दिनांक 04-08-2025 को अरमान मोहम्मद के दोस्त के जन्मदिन की पार्टी के बहाने उक्त तीनो को कोटा से बुला लिया तथा पलानिंग अनुसार तीनो को घटनास्थल पर छुपकर रहने की बोलकर स्वंय व तीनो सुपारी सुपारी किल्लर पहले से ही छुपे हुए थे में से आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर ने आकर मृतक सोनू सिंह पर ताबड़ तोड़ चाकुओ से हमला कर दिया तथा जैसे ही मृतक सोनु सिंह ने विरोध किया तो अरमान मोहम्मद ने भी मृतक के गले पर चाकु से वार किये तथा अनिल मीणा पूर्व पलानिंग के मुताबिक घटना कारित कर फरार होने के लिये मोटरसाईकिल तैयार करके खड़ा था ओर घटना कर तीनो सुपारी किल्लर एक मोटरसाईकिल पर तथा दुसरी पर अरमान मोहम्मद अपने-आप को छुपाने के लिये रात्री में हाईवे के किनारे गोपालपुरा घाटी पर स्थित होटल में अरमान मोहम्मद के दोस्त के जन्मदिन की पार्टी की तथा बाद मे फरार हो गये। जिनको पुलिस द्वारा कड़ी मेहनत से अलग-अलग स्थानो पर दबिश देकर चार आरोपी अरमान मोहम्मद निवासी बुधपुरा सहित सुपारी किल्लर आकाश उर्फ गोल्डी, आशिष उर्फ आशु राठोर, अनिल मीणा निवासीगण कोटा को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।


नाम पता गिरफ़्तारशुदा मुल्जिमः-
1.आकाश उर्फ गोल्डी पुत्र ओंकार लाल यादव उम्र 23 साल निवासी F-313 डीसीएम रोड बोम्बे योजना उद्योगपुरी थाना उद्योगनगर जिला कोटा शहर
2.. आशिष उर्फ आशु राठोर पुत्र शंकर राठोर उम्र 18 साल 07 माह निवासी G-173 बोम्बे योजना अपना घर
उधोगपुरी थाना उद्योगनगर जिला कोटा शहर
3.अरमान मोहम्मद पुत्र आमिर मोहम्मद मुसलमान उम्म्र 25 साल निवासी बुधपुरा थाना डाबी जिला बून्दी
4. अनिल पुत्र बाबु लाल मीणा उम्र 18 साल 08 माह निवासी F-664 डीसीएम रोड बोम्बे योजना उद्योगपुरी
थाना उद्योगनगर जिला कोटा शहर

पुलिस टीमः-

थाना तालेड़ाः- 1. श्री अजित बगडोलिया पु.नि. यानादिकारी थाना तालेड़ा, 2. श्री रामचन्द्र कानि

थाना नमानाः-1 श्री धर्माराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना नमाना, 2. श्री रोशनलाल स.उ.नि., 3. श्री मनोज कानि, 4. श्री दलवीर कानि 109, 5. श्री सुनिल कानि, 6. श्री मेहराम कानि 932

थाना रायथलः- 1. श्री राजाराम उ.नि. थानाधिकारी थाना रायथल, 2. श्री रणजीत हैडकानि 561, श्री गिरधारी कानि

थाना डाबीः- श्री दुर्गालाल गौतम स.उ.नि., 2. श्री हरीश हैडकानि 841, श्री श्रवणराम कानि 725, श्री विजय कानि 492

डीसीआरबी शाखा कार्यालय हाजाः- श्री टीकम राठौर हैडकानि 224

डीएसटी टीमः- श्री रणवीर सिंह स.उ.नि., श्री शेलेन्द्र सिंह कानि, श्री विक्रम कानि, श्री गोपाललाल कानि, श्री सत्यनारायण कानि

64
2986 views