logo

राष्ट्रीय लोकदल ने कसी पंचायत चुनाव की कमर, डॉ. उज्जवल को बनाया संयोजक

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल ने आगामी उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव के लिए अपनी रणनीति को धार देने के उद्देश्य से एक विशेष कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में वरिष्ठ नेता एवं राष्ट्रीय सचिव, पूर्व मंत्री डॉ. कुलदीप उज्जवल को संयोजक नियुक्त किया गया है।

डॉ. कुलदीप उज्जवल की सुदृढ़ संगठन क्षमता और ग्रामीण राजनीति में गहरी पकड़ को देखते हुए पार्टी नेतृत्व ने उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। यह निर्णय पार्टी के आगामी पंचायत चुनावों में मजबूती से उतरने की मंशा को दर्शाता है।

गठित कमेटी में श्री रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, श्री विकास कादियान, श्री संतोष सिंह तथा श्री हवलदार यादव को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है।

डॉ. उज्जवल को संयोजक बनाए जाने पर पार्टी कार्यकर्ताओं में हर्ष का माहौल है। रालोद के नेताओं एवं समर्थकों ने उन्हें ढेरों बधाइयाँ एवं शुभकामनाएँ दीं।

यह कमेटी प्रदेशभर में संगठनात्मक गतिविधियों को गति देगी और पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी।

41
3020 views