logo

उत्तराखंड जनपद रुद्रप्रयाग मुख्यालय के भाणाधार-पुनाड़ में भालू और गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए हैं।

रुद्रप्रयाग। जिला मुख्यालय के भाणाधार और पुनाड़ में भालू और गुलदार की दहशत से लोग सहमे हुए हैं। जंगली जानवर खेतीबाड़ी को नुकसान पहुंचा रहे हैं साथ ही जानमाल का खतरा भी बना है। स्थानीय लोगों ने डीएफओ से मुलाकात कर सुरक्षा इंतजाम करने और जंगली जानवरों की दहशत से निजात दिलाने की उठाई मांग।
रुद्रप्रयाग नगर क्षेत्र के भाणाधार, पुनाड़ और पैंयाखील के साथ ही अन्य क्षेत्रों में सुबह होते ही भालू धमक जा रहा है। भालू, घरों के आंगन से लगे खेतों तक पहुंचकर वहां सब्जी और फल-फूलों को नुकसान पहुंचा रहा है। बीते तीन-चार दिनों में दो बार भालू घरों तक पहुंच चुका है। वहीं शाम ढलते ही गुलदार धमक रहा है।
आज बृहस्पतिवार को नगर पालिका सभासद किरन पंवार के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उप प्रभागीय वनाधिकारी से मुलाकात की। कहा कि जंगली जानवर घरों तक पहुंच रहे हैं जिससे खतरा बना है। वहीं डीएफओ कल्याणी ने प्रतिनिधिमंडल को भरोसा दिलाया कि जल्द भालू और गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाया जाएगा। साथ ही नियमित गश्त भी की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में शैलेंद्र गोस्वामी, तरुण पंवार और पार्वती गोस्वामी आदि मौजूद थे।

23
4167 views