logo

डी.आर.एक्स लिंक इंटरनेशनल फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक संपन्न


डी.आर.एक्स लिंक इंटरनेशनल फार्मासिस्ट एसोसिएशन की मासिक बैठक जिला बहराइच में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई,बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय महासचिव सरफराज अहमद द्वारा की गई तथा संचालन प्रदेश प्रवक्ता परमेश वर्मा ने किया,बैठक में संगठन के विस्तार, फार्मासिस्टों से जुड़ी समस्याओं एवं आगामी विश्व फार्मासिस्ट दिवस (25 सितंबर) की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई,इस अवसर पर नवीन पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिनमें निम्नलिखित सम्मिलित हैं: अस्मित रस्तोगी – राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,शनि श्रीवास्तव – मंडल अध्यक्ष, विश्वनाथ यादव – आई.टी. प्रदेश अध्यक्ष,आशीष कुमार यादव – जिला उपाध्यक्ष व बैठक में जिला अध्यक्ष राम बहादुर जायसवाल, जिला सचिव राम सिंह,मंज़ूर अहमद,राहुल मिश्रा तथा अरुण कुमार चौहान की गरिमामयी उपस्थिति रही,इस महत्वपूर्ण बैठक में किसान डिग्री कॉलेज ऑफ फार्मेसी के छात्रों — हर्षित, अरुण, ऋषभ, शुभम, एवं प्रिंस विक्रमादित्य ने भी भाग लिया, इन छात्रों ने फार्मेसी शिक्षा और प्रोफेशनल विकास से जुड़े मुद्दों पर अपने विचार साझा किए,बैठक के उपरांत, प्रतिनिधिमंडल ने जनपद के औषधि निरीक्षक महोदय से शिष्टाचार भेंट की तथा जिले के फार्मासिस्टों से संबंधित विभिन्न विषयों पर सार्थक चर्चा की, औषधि निरीक्षक ने संगठन के प्रयासों की सराहना की और सहयोग का आश्वासन दिया,सभी उपस्थित जनों ने संगठन की मजबूती, छात्र सहभागिता और फार्मासिस्ट समुदाय के हितों के लिए मिलकर कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।

4
510 views