logo

सख्त हुआ प्रशासन,सूनी हुई सड़के

जनपद गोरखपुर मुख्यालय से 55 किमी दूर स्थित कस्बा गोला बाजार में कोरोना कर्फ्यू का जमकर उल्लंघन हो रहा था । इस पर प्रशासन ने अपना डण्डा चलते हुए काबू में कर लिया। लगन और ईद त्योहार के नाते बाजारों में मेले जैसी भीड़ उमड़ रही है जिसे संज्ञान में लेते हुए गोला थाना के एसएचओ संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व में एसआई मो कादिर ने लोगो को मुनादी करके समझाते हुए कई बार चेताया।

इसके बाद पुलिस कर्मियों ने अपना तरीका 
 अपनाया ।

109
14799 views
  
1 shares