छुट्टा पशुओं से बैतालपुर नगर पंचायत के नागरिक परेशान किया निराश्रित गौआश्रय के निर्माण की मांग
देवरिया। जनपद के बैतालपुर नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में आवारा छुट्टा पशुओं से नगरवासी परेशान हो गए हैं। छुट्टा पशु आए दिन किसी न किसी को घायल कर दें रहें हैं एवं घर के बाहर रखे मोटरसाइकिल एवं कारों को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। किसानों के फसल को भी रात में चरकर भारी नुकसान पहुंचा रहे हैं, परन्तु प्रशासन सब कुछ देखकर भी अनजान बना हुआ है। नगर पंचायत बैतालपुर में जब तक निराश्रित गौआश्रय का निर्माण नहीं हो जाता तब तक इस समस्या का समाधान संभव नहीं दिख रहा है। छुट्टा पशुओं को पकड़ने का सरकार के अभियान का कोई भी असर बैतालपुर में नहीं है। जिसको लेकर नगरवासियों ने जिला प्रशासन से निराश्रित गौआश्रय के निर्माण की मांग की है।