logo

ब्रेकिंग न्यूज 🚨🚨ग्राम पंचायत बम्हौरी कलां मे उपजिलाधिकारी द्वारा कोटेदार का घटतौली व मारपीट का वीडियो वायरल होने की जाँच मौके पर शिकायत कर्ता को बुलाया दर्ज किये ब्यान

खबर जनपद ललितपुर के तहसील मडावरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत बम्हौरी कलां से जहाँ पर प्रार्थी नरेन्द्र लोधी पुत्र गुलाब सिंह के भाई सतेन्द्र के साथ की गई मारपीट व दबंगई के बल पर राशन की घटतौली करने की शिकायत जिलाधिकारी महोदय को प्रार्थना पत्र देकर कोटेदार शिव शंकर स्वयं सहायता समूह की सदस्या श्रीमती भारती देवी पत्नी देशराज के खिलाफ तौल काँटा पर तलसा से 3 किलो राशन की घटतौली करने पर कार्यवाही की मांग करते हुए प्रार्थना पत्र सौंपा जिसमें जिलाधिकारी महोदय ने कार्यवाही का आश्वाशन दिया | उपजिलाधिकारी महोदय श्री शैलेन्द्र चौधरी मडावरा ने दिनांक 07.08.2025 को समय 12 बजे दोपहर बम्हौरी कलां गाँव में मौके पर पहुँचे जहाँ उचित दर विक्रेता की दुकान बंद मिली बाद में कोटेदार को बुलाया जिसमें कोटेदार से उपजिलाधिकारी महोदय ने पूछा कि वायरल वीडियो में जो तसला की घटतौली दिखाई दे रही थी वह कहाँ है तो कोटेदार द्वारा गोदाम से अलग अलग प्रकार 3 प्रकार के तसले दिखाये और जो तसला वीडियो में दिखाई दे रहा था उसके बारे में पूछा तो कोटेदार द्वारा लोहे का तसला उठाकर उपजिलाधिकारी महोदय के समक्ष तौल काँटा मशीन पर रखा जिसमें तलसे का खाली वजन 1किलो 200 ग्राम पाया गया उसी प्रकार उपजिलाधिकारी महोदय के द्वारा पूछा गया तो कोटेदार द्वारा बताया गया कि कार्ड धारक को 2 बार तौल करने पर 2 किलो 400 ग्राम की घटतौली की जा रही है उपजिलाधिकारी महोदय शैलेन्द्र चौधरी द्वारा प्रार्थी से पूछताछ की जिसमें अनेकों ग्रामीणों ने व प्रार्थी ने भी दुकान को निरस्त कर दूसरे गाँव में अन्य उचित दर विक्रेता से संचालन कराये जाने की बात कही
अब देखना होगा की कोटेदार के यहाँ मौके पर घटतौली करने बाले तसले की पुष्टि होने पर प्रार्थी को न्याय मिलेगा या कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति कर शिकायत का निस्तारण कर दिया जायेगा

52
7846 views