logo

#कन्नौज छिबरामऊ *छिबरामऊ में हुंडई का नया शोरूम शुरू, विधायक अर्चना पांडेय ने किया उद्घाटन*

#कन्नौज छिबरामऊ

*छिबरामऊ में हुंडई का नया शोरूम शुरू, विधायक अर्चना पांडेय ने किया उद्घाटन*

छिबरामऊ, कन्नौज, 07 अगस्त 2025

आज छिबरामऊ क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सौगात के रूप में हुंडई कंपनी का नया शोरूम "तिरुपति हुंडई" का भव्य शुभारंभ किया गया। इस शोरूम का उद्घाटन कन्नौज जनपद की लोकप्रिय विधायक श्रीमती अर्चना पांडेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में भारी संख्या में गणमान्य अतिथि, स्थानीय नागरिक व कंपनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

इस अवसर पर तिरुपति हुंडई के मैनेजिंग डायरेक्टर श्री विनीत चन्द्रा, सीईओ श्री शैलेन्द्र कुमार तिवारी, सेल्स मैनेजर श्री जीतेंद्र कुशवाहा, एरिया मैनेजर श्री अभिषेक जसवाल एवं श्री प्रशांत कुमार मौजूद रहे।

उद्घाटन कार्यक्रम में प्रशांत कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि छिबरामऊ क्षेत्र के ग्राहकों को उत्कृष्ट सेवाएं और बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से इस शोरूम की शुरुआत की गई है। उन्होंने विश्वास जताया कि ग्राहकों को अब कारों की बिक्री, सर्विसिंग और अन्य सेवाओं के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

इस अवसर पर तिरुपति हुंडई की ओर से शैलेन्द्र तिवारी जी ने सभी ग्राहकों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें उच्च गुणवत्ता की सेवाएं उपलब्ध कराने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि कंपनी का उद्देश्य है कि ग्राहकों को हर सुविधा एक ही स्थान पर सहजता से प्राप्त हो।

कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया और शोरूम के सफल संचालन की शुभकामनाएं दी गईं। क्षेत्रीय नागरिकों ने भी इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि इससे न केवल रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि स्थानीय स्तर पर आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

23
780 views