logo

बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ ने सेविका-सहायिका के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर ICDS निदेशक को सौंपा ज्ञापन, की 25 हजार और 18 हजार मानदेय की मांग

पटना।
बिहार प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ (निबंधन सं. 3230/90) के बैनर तले सेविका और सहायिका के मानदेय बढ़ोतरी को लेकर एक ज्ञापन ICDS निदेशक, पटना को सौंपा गया। प्रदेश अध्यक्ष प्रतिमा कुमारी और प्रदेश महामंत्री संजू कुमारी ने संयुक्त रूप से पत्रांक-05 के माध्यम से यह ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि बिहार सरकार द्वारा विभिन्न विभागों के कर्मियों का मानदेय दुगुना किया जाना एक सराहनीय कदम है, लेकिन आंगनबाड़ी सेविका और सहायिका अब भी अत्यंत न्यूनतम मानदेय पर कार्यरत हैं।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि ये महिलाएं समाज के सबसे निचले स्तर पर बच्चों, महिलाओं और गर्भवती माताओं के पोषण, स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में अहम भूमिका निभा रही हैं, फिर भी उन्हें उनके कार्य के अनुरूप पारिश्रमिक नहीं मिल पा रहा है। महंगाई के इस दौर में वर्तमान मानदेय अपर्याप्त है।

संघ ने सरकार से मांग की है कि सेविका का मानदेय 25,000 रुपये और सहायिका का 18,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किया जाए।

हालांकि इस पूरे मामले के बीच यह भी चर्चा का विषय है कि ICDS विभाग में भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। कई जानकारों का मानना है कि यदि बिहार सरकार निगरानी विभाग से जांच कराए तो कई सेविकाएं करोड़ों की मालकिन निकल सकती हैं।

संघ ने अपनी मांग को राष्ट्रहित, उद्योग हित और मजदूर हित बताते हुए सरकार से शीघ्र निर्णय लेने की अपील की है।
Bihar Crime News Digital Desk
Reporting Deepak Kumar


12
425 views