उपज पत्रकार संगठन की बैठक सम्पन्न, चुनाव व आगामी कार्यक्रमों को लेकर बनी रणनीति
मेरठ कैंट स्थित ग्रैंड कैसल व्यू में उपज पत्रकार संगठन की एक अहम बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के अध्यक्ष श्री अजय चौधरी ने की। बैठक में संगठनात्मक चुनाव और आगामी कार्यक्रमों को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
बैठक में सर्वसम्मति से श्री जगमोहन शाकाल को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। तय किया गया कि संगठन में अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। इसके साथ ही पत्रकारिता से जुड़े विभिन्न विषयों पर कार्यशालाएं एवं मीडिया संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने संगठन को और अधिक मजबूत व सक्रिय बनाने का संकल्प लिया। बैठक में संगठन के भविष्य और पत्रकारों के हितों को लेकर गंभीर विमर्श हुआ।
संगठन अध्यक्ष अजय चौधरी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उपज पत्रकार संगठन पत्रकारों की आवाज को मजबूती से उठाने का काम करता रहेगा।