logo

जोरदार बारिश भी नहीं तोड़ पाई समाजवादियों के हौसले को..





समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव एवं अखिल भारतीय चौरसिया महासभा की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय चौरसिया के नेतृत्व में आज शहर दक्षिणी विधानसभा के अंतर्गत कोनियां वार्ड एवं राजघाट वार्ड से सटे बाढ़ग्रस्त इलाकों में भारी बरसात के बोट से गलियों में जाकर घर घर जरूरतमंदों को 500 पैकेट राहत राशन सामग्री (आटा, डाल, चावल, प्याज, आलू, सरसों तेल, पानी) एवं 2000 पैकेट भोजन पैकेट (पूड़ी, सब्जी, मिठाई) बांटा गया।

बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत राशन सामग्री बांटने वालों में मुख्य रूप से समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, समाजवादी पार्टी के विशेष आमंत्रित सदस्य दिलशाद अहमद डिल्लू, विशेष आमंत्रित सदस्य जौहर प्रिन्स, दक्षिणी विधान सभा अध्यक्ष अज़हर अली सिद्दीकी, पूर्व पार्षद मिथिलेश साहनी बच्चा, मदन यादव, चन्दन सोनकर, मो० सलीम, हिफाज़त अली, समाजवादी व्यापार सभा के महानगर महासचिव सोहन लाल चौरसिया, विवेक चौरसिया आदि शामिल रहे।

0
2274 views