logo

*पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 का विमोचन* दिवस 07/08/2025 को माननीय अध्यक्ष महोदया जनपद पंचायत समनापुर की अध्यक्षता में जनपद सभागार में PAI 1.0 पोर्टल

*पंचायत उन्नति सूचकांक 1.0 का विमोचन*
दिवस 07/08/2025 को माननीय अध्यक्ष महोदया जनपद पंचायत समनापुर की अध्यक्षता में जनपद सभागार में PAI 1.0 पोर्टल पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई
जिसमें जनपद स्तर पर उत्कृष्ट 20 ग्राम पंचायतों को उनके समग्र विकास प्रदर्शन में प्राप्त ग्रेडिंग आधार पर प्रशस्ति पत्र माध्यम से प्रोत्साहित किया गया जिसमें क्रमशः ग्राम पंचायत समनापुर, चाँदरानी एवं मझगांव अव्वल रहें
सत्र दौरान प्रशिक्षकों द्वारा उपस्थित जनों को सतत विकास के लक्ष्य के 9 विषयों पर समझ विकसित की गई एवं माननीय अध्यक्ष महोदया जी द्वारा PAI 2.0 में राज्य स्तर पर सर्वोच्च ग्रेडिंग प्राप्त करने हेतु उत्साह वर्धन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया

167
4736 views