
स्व. कालूराम सोलंकी की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा आयोजित।
नागौर। सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, नागौर की ओर से रविवार को माली समाज संस्थान परिसर में संस्था के दिवंगत सह-सचिव स्व. कालूराम सोलंकी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रद्धांजलि सभा में मौजूद सभी ने सोलंकी के सेवाभावी, सरल और समर्पित व्यक्तित्व को याद करते हुए उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए।अपने संबोधन में माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ने कहा कि कालूराम सोलंकी जैसे लोग समाज की नींव होते हैं। वे बिना किसी दिखावे के तन-मन-धन से समाज सेवा में समर्पित रहे। उनका योगदान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणादायक रहेगा। सभा का संचालन सैनिक क्षत्रिय माली सामूहिक विवाह समिति के सचिव सूरजमल भाटी ने किया। उन्होंने सोलंकी के समाज कार्य और जीवन प्रसंगों को साझा करते हुए उनके शांत और संगठित व्यक्तित्व को रेखांकित किया।विवाह समिति के संरक्षक राजेंद्र पवार ने भी सभा को संबोधित करते हुए सोलंकी को एक सच्चा समाजसेवी बताया, जो हर सामाजिक कार्य में अग्रणी रहते थे। सभा में युवा नेता लोकेश टाक संबोधित करते हुए कहा कि कालूराम सोलंकी राजनीति से ऊपर उठकर थे। उनका जाना समाज के लिए क्षति है। अर्बन बैंक डायरेक्टर नरेंद्र पवार, संस्थान के सचिव मनीष कच्छावा, योगेश टाक, हरेंद्र भाटी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने स्व. सोलंकी के साथ अपने स्मरण सुनाएं। इस अवसर पर कैलाश गहलोत, पाबूराम सांखला, पन्नालाल सांखला, हुकम सिंह सोलंकी, मनीराम सांखला, रामचंद्र माली, इंदर चंद माली, रूप सिंह देवड़ा, हुक्मीचंद टाक, अर्जुन राम कच्छावा सहित समाज के अनेक पदाधिकारी, गणमान्य सहित महिलाएं और छात्रावास और लाइब्रेरी में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन सामूहिक शांति पाठ के साथ हुआ, जिसमें सभी उपस्थितजनों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।