
गुरुजी को श्रद्धांजलि: पिंकी फाउंडेशन और JMM की ओर से सहीद चौक पर पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
धनबाद | पिंकी फाउंडेशन और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) की ओर से झारखंड आंदोलन के प्रणेता और जननायक दिवंगत गुरु शिबू सोरेन जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए आज सहीद चौक पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत झारखंड ब्रीज से निकाली गई पदयात्रा से हुई, जो सहीद चौक तक पहुंची। रास्ते भर कार्यकर्ताओं और आम लोगों ने “शिबू सोरेन अमर रहें” के नारों से वातावरण को गूंजायमान कर दिया। सहीद चौक पहुंचकर सभी उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर गुरुजी को श्रद्धांजलि दी।
इस कार्यक्रम में पिंकी फाउंडेशन की चेयरपर्सन पिंकी पॉल मंडल, JMM के जिला परिषद सदस्य गुलाम कुरेशी, JMM IT सेल के शैलेंद्र हाजरा, और एगारकुर के JMM अध्यक्ष रामनाथ सोरेन मुख्य रूप से उपस्थित थे। इसके साथ ही बाबू खान, बालो, अस्तम बौरी, और अनंतरीश खान समेत कई JMM कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने गुरुजी के संघर्षों और झारखंड राज्य के गठन में उनके अतुलनीय योगदान को याद किया। सभी ने एक स्वर में कहा कि गुरु शिबू सोरेन न सिर्फ एक नाम, बल्कि झारखंड की आत्मा हैं, और वह हमेशा झारखंडवासियों के दिलों में अमर रहेंगे।