हमीरपुर: गालीबाज प्रधान का ऑडियो रिकॉर्ड हुआ वायरल,युवक को जमीनी हकीकत दिखाना पड़ा महंगा...
हमीरपुर जिले के विकाश खंड के मौदहा क्षेत्र के छिरका गांव के प्रधान मुकेश का ऑडियो रिकॉर्ड हुआ वायरल जो अपने आप को बीजेपी नेता बता कर एक व्यक्ति को गाली गलौज कर अपमानित कर रहे हैं, उस व्यक्ति ने सिर्फ उनके गांव जाकर एक गऊ माता की समस्य को लेकर वीडियो बनाकर शोसल मीडिया प्लेटफार्म में डाल दिया जिससे उसको यह पसंद नहीं आया तो उनसे उसे कॉल कर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए गाली गलौज सहित जातिसूचक वा पुलिस द्वारा पटा चलवाने की धमकी देते हुए जेल भेजवाने की धमकी दी।
बीते दिन किशन लाल अरतरा गांव निवासी ने छिरका गांव क्षेत्र की गायों की समस्या को लेकर वीडियो बनाकर शोसल मीडिया प्लेटफार्म पर डाला था ।जिससे नराज होकर छिरका गांव के प्रधान मुकेश ने किशन लाल को फोन करके गाली गलौज करते हुए अभद्र भाषा सहित जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पुलिस द्वारा पटा चलवाने की धमकी देते हुए जेल भेजवाने की धमकी दी।