*बाघ के हमले में युवक की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत का माहौल*
*बाघ के हमले में युवक की दर्दनाक मौत, गांव में दहशत का माहौल*
कटनी।
बरही वन परिक्षेत्र के बिचपुरा बीट में बाघ के हमले से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक युवक धर्मेंद्र सिंह पिता सुरेश सिंह उम्र लगभग 22 वर्ष निवासी बिचपुरा था। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे वह अपने मवेशियों को लेकर जंगल में चराने गया था, जहां झाड़ियों में छिपे बाघ ने उस पर अचानक हमला कर दिया। हमले में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही रेंजर गोविंद नारायण शुक्ला वन विभाग की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बरही अस्पताल भेजा गया। मौके पर पंचनामा कार्रवाई भी की गई।
बताया जा रहा है कि बाघ ने पहले एक मवेशी का शिकार किया था। युवक को इसकी जानकारी नहीं थी और वह मवेशियों को चराते हुए उसी दिशा में पहुंच गया, जहां झाड़ियों में बाघ छिपा था। इस दौरान बाघ ने युवक पर भी हमला कर दिया।