logo

ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर क्षेत्र जनपद बिजनौर में जल के प्रवाह से चारों दिशाओं के रास्ते बंद।

ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर क्षेत्र जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश में नदी,नहर, तालाबों आदि का जल स्तर बढ़ने से राहगीर,मजदूर,किसान आदि परेशान हालांकि अब तक कोई अप्रिय घटना नहीं होने कोई सूचना नहीं है। शासन, प्रशासन के नियम का पालन करते हुए सभी ग्रामीण अपने अपने घरों में सुरक्षित हैं। यदि इस प्रकार जल स्तर बढ़ता रहा तो भविष्य में ग्राम पंचायत पाडली मांडू धामपुर क्षेत्र में पानी घुसने की पूर्ण संभावना है।

194
12415 views