दोन्दलो गांव में आयुष विभाग के कैम्प में रोगियों को ईलाज कर मुफ्त दवा वितरण
गिरिडीह- बगोदर के दोन्दलो गांव में आयुष विभाग के आयुर्वेदिक, होमियोपैथिक, यूनानी एवं योग के द्वारा डॉ. अनुराधा शिल्पा व डॉ.संजय चौधरी ने मरीजों को मुफ्त ईलाज कर दवा वितरण किया गया। साथ हीं योग प्रशिक्षक राहुल कुमार ने सभी असाध्य रोगियों को नित्य दिन योग करने के लिए बताया गया। मुफ्त चिकित्सा शिविर में लगभग 100 मरीजों को ईलाज कर दवा दिया गया। मौके पर युगल महतो, मुंशी महतो, बिनोद रविदास, शिबू पासवान, अशोक महतो, श्याम सुन्दर महतो, सुरेश मंडल, उषा देवी, बिशनी देवी, दीपू कुमार, सहित सैकडों ग्रामीण व मरीज उपस्थित थे।