logo

"मोदी का चुनावी खेल बेनकाब – जनता अब चुप नहीं बैठेगी" : अभिमन्यु त्यागी

मेरठ, 08 अगस्त 2025 – कांग्रेस प्रवक्ता अभिमन्यु त्यागी ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर सीधा निशाना साधते हुए कहा कि अब देश ने देख लिया है कि चुनाव जीतने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का खेल क्या है।

त्यागी ने कहा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा कल देश के सामने रखे गए दस्तावेज चुनाव में हो रही “खुली छेड़छाड़” के पुख्ता सबूत हैं, न कि कोई राजनीतिक बयानबाजी। उन्होंने आरोपों को बिंदुवार रखते हुए बताया—

एक ही विधानसभा सीट पर 1 लाख से अधिक गड़बड़ वोट का खुलासा

हर पोलिंग बूथ का साफ-सुथरा CCTV वीडियो

आयोग द्वारा दी गई लेकिन अपठनीय वोटर लिस्ट

बूथ स्तर पर पोलिंग एजेंटों की प्रत्यक्ष रिपोर्ट

जनता की गवाही कि उनका वोट किसी और के नाम पर डाला गया


त्यागी का सवाल: “जब ये सबूत मौजूद हैं तो चुनाव आयोग हलफनामा मांगकर कार्रवाई से क्यों बच रहा है? क्या सिस्टम जनता के लिए है या सत्ता के बचाव का तमाशा बन चुका है?”

उन्होंने चेतावनी दी कि यह लड़ाई किसी दल की नहीं, बल्कि हर उस वोटर की है, जिसका वोट छीना जा रहा है।

त्यागी का दो टूक ऐलान:

जनता अब चुप नहीं बैठेगी

हर गांव-शहर में सवाल उठेंगे

अब सिर्फ नोटिस नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए

जनता की नजर कैमरों से भी तेज़ और आवाज़ आयोग से भी ऊंची है


अंत में अभिमन्यु त्यागी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र की इस लड़ाई को आखिरी सांस तक लड़ेगी।”

11
1613 views