
गाँव से राष्ट्र सेवा की ओर एक नई पहल...
LKD Cancer Care Foundation का शुभारंभ
LKD Cancer Care Foundation का शुभारंभ 3 अगस्त 2025 को ग्राम देहरा, पोस्ट स्याना में डॉ. चंद्रप्रकाश आर्य द्वारा अपने स्व. ताऊजी व ताईजी की पुण्य स्मृति में किया गया। इस फाउंडेशन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य कैंसर से जूझ रहे गरीब और ज़रूरतमंद लोगों को निःशुल्क जागरूक करना, नैतिक संबल देना और उन्हें प्राकृतिक चिकित्सा से स्वस्थ जीवन की ओर मार्गदर्शन देना है।
इस अवसर पर डॉ. आर्य ने बताया कि—
> "हमारा उद्देश्य है कि कैंसर जैसे गंभीर रोग से पीड़ित व्यक्ति बिना दर्द, बिना खर्च और बिना साइड इफेक्ट के वैज्ञानिक रूप से सिद्ध प्राकृतिक विधियों के माध्यम से स्वस्थ जीवन जी सकें।"
यह चिकित्सा पद्धति पूर्णतः वैज्ञानिक शोध पर आधारित है और तेज़ असरदार, सस्ती, सुलभ एवं सुरक्षित है, जो हर वर्ग के लोगों तक पहुँचना हमारा संकल्प है।
LKD कैंसर केयर फाउंडेशन पूरी तरह गाँव व राष्ट्र सेवा के लिए समर्पित है। इस पहल की प्रेरणा सुप्रसिद्ध स्वास्थ्य डॉ. बिस्वरूप रॉय चौधरी जी व जर्मनी की डॉ जोहाना बुडविग के मार्गदर्शन से प्राप्त हुई है। यह मिशन चेतना वैलनेस एवं डॉ. बी.आर.सी. क्लिनिक @होम (देहरा एवं गाज़ियाबाद) के सहयोग से क्रियान्वित किया जा रहा है।