
डॉक्टर ख्याति मुंजाल की पुस्तक गोवा में लॉन्च
पुस्तक का लोकार्पण पद्मश्री रूमा देवी एवं मशहूर फैशन डिजाइनर रीना डागा ने किया
वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम ने लाइफटाइम अचीवमेंट से किया सम्मानित*
रांची : वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के द्वारा वर्ल्ड हैंडलूम डे ( विश्व हस्तकरघा दिवस) के अवसर पर 7 अगस्त को गोवा में डॉक्टर ख्याति मुंजाल की पुस्तक ब्रेकिंग बैरियर्स एंड बिल्डिंग फीचर्स इन इंडिया'एस इमेजिन इकोनामी, वूमेन एंटरप्रेन्योरशिप इन झारखंड पाथवे टू सक्सेस लॉन्च हुई. पुस्तक का लोकार्पण पद्मश्री रुमा देवी एवं प्रसिद्ध फैशन डिजाइनर रीना डागा ने किया. वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम के सीईओ अंकुश अमानी ने इसकी सराहना की. डॉ ख्याति मुंजाल की उपलब्धियां को देखते हुए वर्ल्ड डिजाइनिंग फोरम ने उन्हें लाइफटाइम अचीवमेंट से नवाजा. यह पुस्तक झारखंड की महिला उद्यमियों ( वूमेन एंटरप्रेन्योर) पर आधारित पुस्तक है. डॉ ख्याति को यह अवार्ड शिक्षा के क्षेत्र में साथ हीं फैशन जगत और अब लेखिका के रूप में योगदान देने के लिए प्राप्त हुआ है. पुस्तक में डॉ ख्याति मुंजाल के द्वारा झारखंड की ट्राइबल महिलाएं एवं झारखंड की महिला उद्यमियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई है. यह पुस्तक कॉलेज की छात्राओं और नए स्टार्टअप करने वाली महिलाओं के लिए काफी मददगार साबित होगी. पुस्तक में केस स्टडी के माध्यम से 20 महिला उद्यमियों के बारे में उनके साक्षात्कार( इंटरव्यू) के माध्यम से उनके जीवन की चुनौतियां और संघर्ष के बारे में भी डॉक्टर ख्याति ने विस्तार से बताया है. ये 20 महिलाएं झारखंड की बेहतरीन महिला उद्यमियों में शामिल हैं. बता दें कि डॉ ख्याति पिएचडी के दौरान इस पर रिसर्च किया था. यह पुस्तक इसी पर आधारित है. डॉ ख्याति ने बताया कि जैसे ही पीएचडी कंप्लीट किया मेरे मन में यह बात आई कि यह संदेश सबके पास जाना चाहिए. इसी उद्देश्य को लेकर मैंने झारखंड की महिला उद्यमियों की चुनौतियों की, महिला उद्यमिता में अपना स्थान बनाने उनके संघर्ष, पर यह पुस्तक लिख डाली. जो महिलाएं अपना स्टार्टअप करना चाहती हैं और जो बच्चे पीएचडी करना चाहते उनके लिए किताब काफी मददगार साबित होगी. मालूम हो कि डॉ ख्याति को इसके पूर्व ग्लोबल डिजाइनर अवार्ड, मदर टेरेसा अवार्ड एंटरप्रेन्योरशिप ऑफ़ झारखंड अवार्ड जैसे कई सम्मानों से सम्मानित हो चुकी हैं.