
आज विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल दुर्गा वाहिनी जिला बरनाला की तरफ से रक्षाबंधन का
कार्यक्रम हर्षोल्लाह से मनाया गया यह कार्यक्रम बरनाला की प्रेम नगर और अकालरगढ़ बस्ती में संयुक्त रूप से मनाया गया जिसमें 101 बहनों ने बजरंग दल विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं को राखी बांधकर और यह है त्यौहार को मनाया विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने अपनी दुर्गा बहन की बहनों से राखी बंधवाकर यह प्रण लिया कि वह उनकी रक्षा हमेशा करेंगे वह राष्ट्र धर्म के लिए अपनी माता बहनों की रक्षा करते रहेंगे और हमेशा राष्ट्र धर्म के काम में लगे रहेंगे इस कार्यक्रम में विशेष तौर पर विश्व हिन्दू परिषद के विभाग से मंत्री निलमणी समाधिया जिला मंत्री राज धुरकोट जिला उपाध्यक्ष प्रेम की राय सर वाले जिला सह मंत्री तेजिंदर पिंटा जिला संयोजक राहुल बाली जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद जसपाल शर्मा जिला साह संयोजक विमल कुमार वैभव कुमार दुबे जिला समरसता प्रमुख काका जी जिला कोषाध्यक्ष दीपक जी और विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कई कार्यकर्ता शामिल रहे जिसमें प्रेम नगर की 101 कन्याओं ने योगदान दिया विश्व हिंदू परिषद ने देशभक्ति के गीत गए और राष्ट्र धर्म के लिए बहनों का सहयोग करने के लिए प्रेरित किया विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री ने कहा कि हम अपनी बहनों को लव जिहाद और धर्मांतरण जैसे कृतियों से बचाएंगे