गुरु नानक विद्यालय के नर्सरी से द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने विविधता में एकता" थीम के साथ बड़े ही उत्साह एवं गर्वपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम मनाया,
रांची। गुरु नानक विद्यालय के नर्सरी से द्वितीय कक्षा के विद्यार्थियों ने" विविधता में एकता" थीम के साथ बड़े ही उत्साह एवं गर्वपूर्ण तरीके से स्वतंत्रता दिवस को समर्पित एक कार्यक्रम मनाया जिसमें देशभक्ति और एकजुटता की भावना को सुंदर रूप से प्रदर्शित किया गया।नर्सरी से कक्षा द्वितीय तक के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा, संस्कृति और राष्ट्रीय गौरव के रंगों का अद्भुत संगम प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का शुभारंभ एक आकर्षक रैंप वॉक से हुआ जिसमें नन्हें-मुन्नों ने आत्मविश्वास के साथ भारत के प्रसिद्ध व्यक्तित्वों की भूमिका निभाई और नेताओं, खेल जगत की हस्तियों आदि की उपलब्धियों को जीवंत किया। कार्यक्रम की विशेष झलक “ऑपरेशन सिंदूर” पर आधारित एक संगीतमय नाटिका थी, जिसमें भारतीय सशस्त्र बलों — भारतीय सेना, भारतीय नौसेना और भारतीय वायुसेना — की विभिन्न शाखाओं का चित्रण किया गया।कक्षा द्वितीय के विद्यार्थियों ने भारत के विभिन्न राज्यों का प्रतिनिधित्व करते हुए पारंपरिक वेशभूषा में ऊर्जावान नृत्य प्रस्तुत किया। उन्होंने क्षेत्रीय धुनों पर थिरकते हुए हमारे देश की सांस्कृतिक समृद्धि को बेहद सुंदर तरीके से प्रदर्शित किया।प्रिंसिपल डॉ. कैप्टन सुमित कौर, वाइस प्रिंसिपल सुश्री सोनिया कौर तथा हेडमिस्ट्रेस श्रीमती हरप्रीत कौर ने विद्यार्थियों के आत्मविश्वास, रचनात्मकता और अनुशासन की सराहना करते हुए उनके प्रयासों की प्रशंसा की।