logo

भारत का भविष्य हमारी इन युवा बेटियों के कंधो पर है : डॉ कौशल

8 अगस्त। भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय खानपुर कलां के इंस्टिट्यूट ऑफ़ हायर लर्निगं के संस्कृत विभाग द्वारा संस्कृत दिवस के उपलक्ष्य में "संस्कृत एवं भारतीय संस्कृति" विषय पर एक दो दिवसीय व्यख्यान एवं पुरस्कार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित इस दो दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि महिला विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो सुदेश ने शिरकत की , जबकि कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि व मुख्य वक्ता हरियाणा साहित्य एवं संस्कृति अकादमी पंचकूला के संस्कृत प्रकोष्ठ के निदेशक डॉ सी डी एस कौशल ने प्रतिभागियों को सम्बोधित किया।
अपने संबोधन में डॉ कौशल ने कहा कि भारत का भविष्य हमारी इन युवा बेटियों के कंधो पर है। लेकिन बिना संस्कृत के ज्ञान के देश का भविष्य सुरक्षित नहीं है। उन्होंने कहा कि मानव जीवन दुर्लभ है , इसको संस्कारित करना बहुत जरूरी है। भारत की विशाल ज्ञान परम्परा को आत्मसात करें। डॉ कौशल ने कहा कि संस्कार विहीन विकास स्थायी नहीं होता। पहले संस्कृत के लिए ही गुरुकुल की स्थापना होती थी। उन्होंने बताया कि पुराणों में कहा गया है , जो लोग धर्म का पालन नहीं करते जिन्हे ज्ञान नहीं है ,जो लोग साहित्य, संगीत एवं कला नहीं जानते, उनका जीवन पशु के समान है। उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में प्रतिदिन संस्कृत का प्रवेश होना चाहिए। संस्कृत का विश्व घोष करना है। डॉ कौशल ने कहा कि महिला विश्वविद्यालय में अनुशासन व ऊर्जा अपार है। यहां हर वर्ष संस्कृत शिविर लगना चाहिए। संस्कृत संगीतमय भाषा है, इसके प्रचार व प्रसार के लिए सभी को काम करना चाहिए।
छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कुलपति प्रो सुदेश ने कहा कि संस्कृत केवल भाषा मात्र नहीं है बल्कि हमारी धरोहर है। महिला विश्वविद्यालय 1936 में स्थापना से ही संस्कृत व संस्कृति के लिए काम कर रहा है। इस क्षेत्र में गुरुकुल परम्परा बहुत पुरानी है, और गुरुकुल संस्थान त्याग और तपस्या से बना है। कुलपति ने कहा कि संस्कृत वैज्ञानिक भाषा है। कुलपति ने शिक्षकों से आह्वान करते हुए कहा कि छात्राओं को मोबाइल का सदुपयोग सिखाएं। कॉलेज की प्राचार्य डॉ वीणा ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार से बताया।
इस अवसर पर आयोजित पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुषिता ने प्राप्त किया , दूसरा स्थान पलक ने तथा तीसरा स्थान आभा ने हासिल किया। इस अवसर पर प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया।
फोटो कैप्शन :- 01 . दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ करते कुलपति प्रो सुदेश व डॉ सी डी एस कौशल।
02 पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं को पुरस्कृत करते कुलपति प्रो सुदेश व डॉ सी डी एस कौशल। 03 छात्राओं द्वारा बनाए गए पोस्टर देखते कुलपति प्रो सुदेश व डॉ सी डी एस कौशल

10
628 views