logo

एन. बी. पब्लिक प्राथमिक विद्यालय परसा में धूमधाम से मनाया गया रक्षाबंधन का पर्व....

गाजीपुर/मुहम्मदाबाद क्षेत्र के परसा स्थित एन बी पब्लिक प्राथमिक विद्यालय में भाई-बहन के पावन प्रेम का प्रतीक रक्षाबंधन का त्योहार धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने छात्रों के कलाई में राखी बांधी। छात्रों ने उपहार भेंट किया।

स्कूल के प्रबधंक श्यामलाकान्त राय ने विद्यार्थियों को रक्षाबंधन त्योहार के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह उत्सव हमारे समाज में सांस्कृतिक रंग भरते हैं व भाईचारे को बढ़ावा देते हैं।

यह त्योहार हमें एहसास कराता है कि बदलते समाज में भाई बहन का रिश्ता जो पीछे छूट गया वह कितना महत्वपूर्ण है, हमें उसे बनाए रखना चाहिए। इसलिए हमें अपने सभी त्योहार उत्साह व उल्लास से मनाने चाहिए। ताकि आने वाली पीढ़ी अपनी संस्कृति से जुड़ी रहे।

प्रधानाचार्य सरिता राय ने राखी के बारे में कही कि भाई और बहन के पाक पवित्र रिश्ते का त्यौहार होता है रक्षाबंधन। हर भाई को चाहिए कि वह अपने भाई बहन से कभी अलग ना हो और राखी पर दिए गए वचन को हमेशा निभाना चाहिए बहन और भाई के प्यार को रक्षाबंधन एक सूत्र में बांधकर रखती है।

इस मौके श्रीनाथ राय ,सुमन देवी, अवधेश राय,पूनम सैनी, नर्गिस जहां,निगार तबस्सुम, रोशनी कुमारी,सुधा विश्वकर्मा, आराधना सिंह, रामानंद आदि लोग रहे।

#Ghazipurnews
#thekarail

0
141 views