logo

हिमाचल के सिरमौर जिला के सराहां में 4 से 6 सितंबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा राज्य स्तरीय बावन द्वादशी मेला


सराहां 8 अगस्त
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में आगामी 4 से 6 सितंबर को आयोजित होने जा रहे राज्य स्तरीय वामन द्वादशी मेले को लेकर दूसरी महत्वपूर्ण बैठक आज एसडीएम डॉ प्रियंका चंद्रा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।
बैठक में मेले को भव्य और सुनियोजित रूप देने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। एसडीएम ने बैठक में साफ तौर पर कह कि इस बार वामन द्वादशी मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का नहीं, बल्कि सांस्कृतिक समृद्धि, जनभागीदारी और स्थानीय विकास का प्रतीक भी बनेगा।
बैठक में सबसे प्रमुख चर्चा इस बात पर हुई कि यह मेला वामन भगवान के नाम पर होता है, इसलिए इस वर्ष विशेष रूप से वामन भगवान की पालकी को भी शोभायात्रा में शामिल किया जाएगा। आपको बता दें कि अब तक राम भगवान और शिरगुल देवता की पालकियाँ ही शोभायात्रा निकली जाती रही, लेकिन इस बार वामन भगवान की तीसरी पालकी के रूप में विधिवत रूप से जोड़े जाने पर स्थानिय जनता ने सहमति जताई।
बैठक में सफाई और शौचालयों की कमी पर गहरी चिंता जताई गई। मेला ग्राउंड के आसपास शौचालयों की संख्या बेहद कम है और जो हैं वह भी खस्ता हालत में हैं। एसडीएम ने इस संबंध में स्थानीय पंचायत और बीडीओ पच्छाद को विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।
डॉ प्रियंका चंद्रा ने इस बार एक अनूठी पहल शुरू करते हुए "मेरी दुकान, मेरी पहचान, मेरा अभिमान" को शुरू किया जाएगा। इसमें सबसे सुंदर रूप से सजी दुकान को सम्मानित किया जाएगा, जिससे व्यापारियों में सजावट को लेकर उत्साह बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि बार शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा भी की जाएगी।
मेले का मुख्य आकर्षण कुश्ती दंगल को लेकर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस वर्ष बड़ी माली रखी जाएगी और महिला कुश्ती दंगल का आयोजन भी किया जाएगा। अखाड़ों को पहले से सूचित करने और कुश्ती को उच्च स्तरीय दर्जा दिलाने के लिए आवश्यक प्रयास किए जाएंगे।
इसके अलावा मेडिकल सुविधा, बस व्यवस्था, सांस्कृतिक संध्या, खेलकूद प्रतियोगिताएं, मंदिरों की सजावट एवं रंगरोगन सहित तमाम अन्य तैयारियों पर भी गहन विचार-विमर्श हुआ।
बैठक में तहसीलदार प्रवीण कुमार, नायब तहसीलदार रहीश अहमद, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर, पूर्व प्रत्याशी दयाल प्यारी, जिला परिषद् सदस्य नीलम शर्मा, बीडीसी अध्यक्ष सुरेन्द्र नेहरू, सराहां पंचायत उप-प्रधान नरेंद्र कुमार, व्यापर मंडल अध्यक्ष कुणाल गर्ग, हिमेन्द्र आनंद, गुरमोहन दास, शिवम गुप्ता, रिशभ शर्मा, दीपक पांडे, रवींद्र शर्मा सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी और स्थानीय गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

10
623 views