
मेरठ में 10 अगस्त को आयोजित होगा छड़ियों का मेला -- श्री जहारवीर गोगा चौहान की स्मृति में होगा कार्यक्रम
मेरठ - श्री जहारवीर गोगा चौहान जी की स्मृति में आयोजित किए जाने वाला छड़ियों का मेला इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास और उत्साह के साथ 10 अगस्त 2025 को सांय 6.00 भैंसाली मैदान सदर मेरठ में आयोजित किया जा रहा है। यह जानकारी मेला समिति की एक आवश्यक बैठक में दी गई । रविद्र पुरी निकट पानी की टंकी, सदर मेरठ में श्री जहारवीर गोगा चौहान मेला समिति की एक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष राजू पेंटर जी के द्वारा की गई तथा संचालन समिति के महामंत्री वीरेंद्र उर्फ बिट्टू के द्वारा किया गया । बैठक में समिति के मुख्य संरक्षक श्री विनोद कुमार बेचैन जी के द्वारा समिति के सभी सदस्यों को अवगत कराया गया कि परंपरागत रूप से आयोजित किए जाने वाला छड़ियों का मेला इस वर्ष भी भैंसाली मैदान में मनाया जाएगा ।इस संबंध में समिति द्वारा प्रशासन से मेले आयोजन की अनुमति ले ली गई है । समिति के संयोजक रविंद्र कुमार वैद जी के द्वारा सभी वर्ग के लोगों से आग्रह किया गया कि भारी संख्या में मेले में पहुंचकर श्री जहारवीर गोगा चौहान जी का शुभ आशीर्वाद प्राप्त करें । मेले में मुख्य अतिथि के रूप में मेरठ हापुड़ लोकसभा से सांसद अरुण गोविल जी उपस्थित रहेंगे ।उनके अलावा कैंट विधायक अमित अग्रवाल , पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि , छावनी अधिशासी अधिकारी जाकिर हुसैन जी, पूर्व उपाध्यक्ष बीना वाधवा, कमल दत्त शर्मा, पूर्व सभासद नीरज राठौर , राजकुमार सौदे , मोनिंदर सूद वाल्मीकि विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे आयोजन के अध्यक्षता ललित गुप्ता अमूल जी के द्वारा की जाएगी। बैठक में मुकुल कुमार गहलोत, भारत सिंह आजाद, दिनेश चौहान, सुरेंद्र कोतवाल , अजय महरोल ,सूरज सिंह टांक, अजय महेंद्र सिंह, सनी भगत जी, विकास गहलोत ,सुरेश टांक, दीपक, कमल मनौठिया, प्रहलाद सिंह वीर ,गौरव मेहरोल आदि उपस्थित रहे।