logo

बुरहानपुर में वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग....सैय्यद इशाक अली

बुरहानपुर में वक्फ संपत्तियों के संरक्षण और भ्रष्टाचार के विरुद्ध कार्रवाई की मांग....सैय्यद इशाक अली

*भोपाल, मध्य प्रदेश - आज मध्य प्रदेश मुस्लिम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली ख़ान के नेतृत्व में बुरहानपुर के जागरूक वक़्फ़ की हिफ़ाज़त के लिये फिक्र मन्द खानका वार्ड के सैय्यद इशाक अली के शिकायती आवेदन के साथ मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को एक पत्र सौंपा गया, जिसमें वक्फ संपत्तियों की अवैध किराएदारी, ब्लेक मनी में सौदे, मस्जिद कमेटी गठन में भ्रष्टाचार और राजनीतिक हस्तक्षेप के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है*।

*पत्र में बताया गया है कि वक्फ संपत्तियों को अवैध तरीके से बेचा जा रहा है और मनमानी तरीके से किराएदारी की जा रही है। इसके अलावा, किराएदारों से समझौता करने और कार्रवाई में सौदेबाजी की जा रही है। मस्जिद कमेटी के गठन में भी दोहरी रिश्वत और राजनीतिक दखल हो रहा है*।

*मध्य प्रदेश वक्फ बोर्ड से मांग की गयी कि इन मुद्दों पर तुरंत कार्रवाई की जाए और वक्फ संपत्तियों का सही तरीके से संचालन सुनिश्चित किया जाए*। *वक़्फ़ बोर्ड अध्यक्ष जनाब सनव्वर पटेल साहब से काफी देर इस पर चर्चा हुई उन्होंने कहा के बोर्ड इन मुद्दों पर गंभीरता से विचार करेगा और आवश्यक कार्रवाई करेगा*।

*प्रीतिनिधिमंडल में मुस्लिम महासभा प्रदेश अध्यक्ष मुनव्वर अली खान,प्रदेश महासचीव इरशाद अली ख़ान, भोपाल जिला अध्यक्ष मोहोम्मद अली, मिल्ली कौंसिल के सचिव उमर* *असलम, यूनीटेड अवेयरनेस मिशन के उपाध्यक्ष नफीस उर रहमान (रूमी भाई), अर्शद* *अंसारी, काज़ीम हसन, ज़हीर उद्दीन, आदि मौजूद थे*l*

1
74 views