logo

बंडा में एक किसान कृषि उपज मंडी में माल बेचने लाया था अपने माल का पैसा लेकर घर के लिए जा रहा था तभी मंडी गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 91510/- रूपये छीनकर भाग गया।

बंडा में एक किसान कृषि उपज मंडी में माल बेचने लाया था अपने माल का पैसा लेकर घर के लिए जा रहा था तभी मंडी गेट के पास एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा 91510/- रूपये छीनकर भाग गया। जिसकी शिकायत किसान आनंदी प्रजापति उम्र 68 बर्ष निवासी बकपुरा ने बंडा थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई है। बंडा पुलिस ने मामले को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए, पुलिस ने आस पास लगें सीसीटीवी कैमरे की फुटैज में आरोपी नजर आया। फुटैज के आधार पर पुलिस ने आरोपी सोनू पारदी, राजेन्द्र पारदी दोनों निवासी चंद्रपुरा पारदी टोला थाना सुरखी से गिरफ्तार कर नगदी बरामद की पुलिस कार्रवाई कर आरोपी को जेल भेजा। वहीं उक्त कार्यवाही - निरीक्षक अंजली उदेनिया थाना प्रभारी बंडा, प्रधान आरक्षक भोलानाथ यादव,आरक्षक रमेश रैकवार, आरक्षक प्रहलाद राजपूत, आरक्षक पंकज सिकरवार, सतीष राज का विशेष भूमिका रही।

16
854 views